EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

iPhone 17 सीरीज में हो सकते हैं ये 5 बड़े बदलाव, लास्ट वाला तो बदल देगा पूरी ‘गेम’  


iPhone 17 Series Upgrades: एप्पल ने पिछले साल iPhone 16 लाइनअप पेश किया, जिसमें अब सबसे किफायती मॉडल के तौर पर हाल ही में नया iPhone 16e पेश किया गया है। हालांकि, इस सीरीज की बिक्री अभी भी काफी जबरदस्त चल रही है, लेकिन iPhone 17 सीरीज के बारे में चर्चाएं पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं, जिसमें पिछले कई सालों में iPhone लाइनअप में सबसे बड़े अपग्रेड की बातें कही जा रही हैं। नए iPhone 17 Air वेरिएंट की शुरुआत से लेकर iPhone 17 Pro मॉडल के लिए प्रोफेशनल-लेवल कैमरे तक, डिजाइन में बदलाव, परफॉर्मेंस अपग्रेड और नए फीचर्स के बारे में लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। आइये जानें iPhone 17 सीरीज में कौन कौन से बदलाव हो सकते हैं…

आ रहा है नया iPhone 17 Air

इस साल की iPhone सीरीज में सबसे बड़े बदलावों में से एक नए Air मॉडल की एंट्री है। कई लीक्स के मुताबिक Apple अपने iPhone 17 लाइनअप में iPhone 17 Air नाम से एक नया मॉडल पेश करने जा रहा है। इस नए मॉडल को अब तक का सबसे पतला iPhone कहा जा रहा है, जो मैकबुक एयर और iPad Air जैसे इकोसिस्टम में मौजूद दूसरे Air मॉडल के फॉर्म फैक्टर के बाद आया है।

—विज्ञापन—

नया A19 प्रोसेसर

iPhone 17 और iPhone 17 Air में Apple की नई A19 सीरीज चिप होने की भी उम्मीद है, जिसे TSMC की 3nm N3P प्रोसेस पर बनाया गया है। इस चिप के साथ परफॉर्मेंस नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाएगी और इससे बेहतर बैटरी लाइफ मिलेगी।

120Hz डिस्प्ले  

iPhone 17 सीरीज में एक और बड़ा अपग्रेड सभी मॉडल में प्रोमोशन टेक्नोलॉजी है। वर्तमान में Apple केवल प्रो मॉडल पर 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करता है। हालांकि, रेगुलर iPhone 17 और iPhone 17 Air सहित नए iPhones में स्मूथ स्क्रॉलिंग, गेमिंग और वीडियो प्लेबैक के लिए 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने की उम्मीद है।

—विज्ञापन—

बड़े कैमरा अपग्रेड

iPhone 17 सीरीज में बड़े कैमरा अपग्रेड हो सकते हैं। iPhone 17 Pro Max में ट्रिपल 48-मेगापिक्सल कैमरे वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो होने की उम्मीद है, जो इसे तीन हाई-रिज़ॉल्यूशन सेंसर वाला पहला iPhone बनाता है। इस बीच iPhone 17 Air में एक नए डिजाइन के साथ एक 48-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होने की बात कही गई है। इसके अलावा, कम से कम एक iPhone 17 मॉडल में मैकेनिकल वैरिएबल अपर्चर होने की उम्मीद है, जिससे यूजर्स DSLR जैसी फोटोग्राफी के लिए डेप्थ ऑफ फील्ड सेट कर सकेंगे।

Apple का 5G मॉडेम और Wi-Fi 7

iPhone 17 Air को Apple के इन-हाउस 5G मॉडेम के साथ पेश किया जा सकता है, जिसे इसके स्लिम फॉर्म फैक्टर में फिट होने के लिए डिजाइन किया गया है। इस बीच, अन्य मॉडलों के अभी भी क्वालकॉम के मॉडेम पर डिपेंड रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, सभी iPhone 17 मॉडल एप्पल के कस्टम Wi-Fi 7 चिप के साथ आएंगे, जो फास्ट इंटरनेट स्पीड, लो लेटेंसी और बेहतर कनेक्टिविटी देगा।

ये भी पढ़ें : Flipkart सेल के आखिरी दिन धड़ाधड़ बिक रहे ये फोन्स, iPhone से लेकर 5G फोन्स तक मिल रहा जबरदस्त ऑफर

Current Version

Mar 14, 2025 08:35

Edited By

Sameer Saini