EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पुराने iPhone में भी चलेगा खास AI फीचर…बस करना होगा ये एक काम


Magic Eraser AI Feature: क्या आप भी एक पुराना iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं? और आपको लगता है कि इसमें लेटेस्ट AI फीचर्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, तो ये खबर आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकती है। हम इस लेख में आपको अपने पुराने iPhone पर भी ऑब्जेक्ट रिमूवल जैसे एडवांस AI फीचर को इस्तेमाल करने का तरीका बताएंगे जिसे कंपनी ने सिर्फ और सिर्फ लेटेस्ट आईफोन 16 सीरीज में ऐड किया है। इस फीचर से आप अपनी तस्वीरों से फालतू चीजों को रिमूव कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में जानें…

बस करना होगा ये एक काम

दरअसल, इसके लिए आपको अपने पुराने आईफोन में Google Photos का सहारा लेना होगा। इसकी मदद से आप अपने पुराने आईफोन पर लेटेस्ट ऑब्जेक्ट रिमूवल फीचर यूज कर सकते हैं। Google Photos में मौजूद Magic Eraser फीचर भी एप्पल के ऑब्जेक्ट रिमूवल फीचर की तरह ही काम करता है जिसकी मदद से आप तस्वीरों से अनचाहे ऑब्जेक्ट्स, लोगों या डिस्टर्बिंग बैकग्राउंड को आसानी से हटा सकते हैं।

—विज्ञापन—

ऐसे करें Magic Eraser का यूज

  • इसके लिए सबसे पहले अपने iPhone पर Google Photos ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके बाद ऐप में लॉग इन करें और वह फोटो सेलेक्ट करें जिससे आप ऑब्जेक्ट हटाना चाहते हैं।
  • इसके बाद स्क्रीन के नीचे दिए गए ‘Edit’ ऑप्शन पर टैप करें।
  • यहां आपको ‘Magic Eraser’ का ऑप्शन दिख जाएगा।
  • अब बस जिस ऑब्जेक्ट को रिमूव करना है, उसे हाइलाइट करें।
  • इतना करते ही Google Photos अपने आप उसे रिमूव कर देगा।

ये भी पढ़ें : X पर एक नहीं, तीन बार साइबर अटैक, क्या ये टाइमलाइन फॉलो कर रहे अटैकर?

किसी भी iPhone पर करें इस्तेमाल

Google Photos का Magic Eraser फीचर नए ही नहीं, बल्कि पुराने iPhone मॉडल्स पर भी जबरदस्त काम करता है। इसका मतलब है कि भले ही आपके फोन में iOS का लेटेस्ट वर्जन न हो, फिर भी आप AI एडिटिंग वाले इस खास फीचर का मजा ले सकते हैं। इस ट्रिक से आप पुराने iPhone पर ही महंगा आईफोन वाला फीचर इस्तेमाल कर सकते हैं।

—विज्ञापन—

Current Version

Mar 11, 2025 12:32

Edited By

Sameer Saini