DNS सेटिंग्स में करें बदलाव
अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहते हैं कि आपके फोन में ये अनचाहे Ads गायब हो जाएं, तो आपको सिर्फ दो सेटिंग्स में थोड़ा सा चेंज करना होगा। खास बात ये है कि इसके लिए आपको न तो किसी थर्ड-पार्टी ऐप कि जरूर है और न ही कोई एक्स्ट्रा सॉफ़्टवेयर चाहिए। बस अपने फोन की DNS सेटिंग्स में हल्का सा बदलाव करें और इन एड्स से छुटकारा पाएं। आइए जानते हैं कि ये DNS सेटिंग कैसे बदलें
Android फोन में DNS सेटिंग बदलने का तरीका
- सबसे पहले फोन की Settings में जाएं।
- यहां से Network & Internet या सिर्फ Connections पर टैप करें।
- Private DNS या Private DNS Provider Hostname का ऑप्शन सेलेक्ट करें।
- इधर से Private DNS Provider Hostname को सेलेक्ट करें।
- अब बताए गए DNS को इधर ऐड करें: dns.adguard.com
- इसके बाद Save वाले टॉगल पर टैप करें।
प्राइवेसी में करें ये काम
- इसके लिए सेटिंग्स में जाएं और प्राइवेसी पर क्लिक करें
- विज्ञापन पर जाएं और फिर “विज्ञापन आईडी डिलीट” पर टैप करें
- अपने बदलावों की कंफर्म करें।
ये भी पढ़ें : Apple के 1 फोल्डेबल फोन में आ जाएंगे 2 iPhone, जानें कब होगा लॉन्च और कितनी हो सकती है कीमत
Current Version
Mar 08, 2025 19:27
Edited By
Sameer Saini