EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

WhatsApp पर आ रहा एक और कमाल का अपडेट, यहां भी मिलेगा AI सपोर्ट


WhatsApp New Feature: जब से WhatsApp पर Meta AI की शुरुआत हुई है, तब से मैसेजिंग ऐप इन-ऐप फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है। हाल ही में WABeta की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ऐप पर जल्द ही Group Icons के लिए भी नया AI फीचर आ रहा है जो यूजर्स को ग्रुप चैट के लिए प्रोफाइल फोटो बनाने की सुविधा देगा। पहले ऐसा कहा जा रहा था कि WhatsApp एक ऐसा ही फीचर लाएगा जो पर्सनल प्रोफाइल फोटो बना सकता है। हालांकि अभी कंपनी इसे सिर्फ ग्रुप्स के लिए लेकर आई है l चलिए इसके बारे में जानें…

Meta AI तैयार करेगा ग्रुप फोटो

यह सुविधा उन यूजर्स के लिए खास तौर पर यूजफुल होगी जिनके पास अपने ग्रुप के लिए कोई फोटो नहीं है। मौजूदा तस्वीर को सर्च या नई तस्वीर लेने के बजाय, यूजर्स बस डिटेल्स एंटर कर सकते हैं और Meta AI एक फोटो बना देगा। जबकि इस सुविधा का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, Google Play Store से WhatsApp का लेटेस्ट स्टेबल वर्जन इंस्टॉल करने वाले कुछ यूजर्स ने इस सुविधा के बारे में जानकारी दी है। WhatsApp ने ऑफिशियल तौर पर भी इस फीचर की जानकारी दी है। हालांकि अभी इसे सभी के लिए रोल आउट नहीं किया गया है।

—विज्ञापन—

Photo Credit: WABetaInfo

यह भी पढ़ें: M4 MacBook Air Vs M3 MacBook Air: नए मॉडल में ये 5 बड़े बदलाव, खरीदने से पहले जरूर देख लें

आ रहा UPI Lite

इसके अलावा WhatsApp अपने पेमेंट सिस्टम में एक नया फीचर ऐड करने पर काम कर रहा है। Android Authority की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म UPI Lite की टेस्टिंग कर रहा है, जो छोटे लगातार लेन-देन को फास्ट और ज्यादा सुविधाजनक बनाने के लिए डिजाइन किया गया एक फीचर है। यह फीचर WhatsApp को Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे पेमेंट ऐप के साथ कम्पटीशन करने में मदद कर सकता है।

—विज्ञापन—

टेस्टिंग फेज में फीचर

WhatsApp v2.25.5.17 बीटा वर्जन के हाल ही में किए गए टियरडाउन में UPI Lite से संबंधित कोड की स्ट्रिंग पाई गई है। ये स्ट्रिंग बताती हैं कि WhatsApp इस फीचर को तैयार कर रहा है, हालांकि यह अभी भी टेस्टिंग फेज में है। यह फीचर सिर्फ बीटा वर्जन में उपलब्ध है, इसलिए यह क्लियर नहीं है कि यह सभी यूजर्स के लिए कब रोल आउट होगा।

Current Version

Mar 06, 2025 14:33

Edited By

Sameer Saini