EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Women’s Day पर गिफ्ट करें ये स्मार्टफोन; कीमत 15000 रुपये से कम


International Women’s Day: 8 मार्च को दुनिया भर में International Women’s Day मनाया जाता है। ये हर महिला के लिए खास दिन है, चाहे वह आपकी मां, बहन, जीवनसाथी या मित्र हो। अगर आप उनके प्रति आभार व्यक्त करना चाहते हैं तो इसका एक शानदार तरीका ये है कि आप उनको कुछ खास गिफ्ट दें। ऐसे में अगर आप इसको लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपके लिए खास ऑप्शन लाए हैं। यहां हम 5 ऐसे फोन्स को लिस्ट कर रहे हैं, जो 15000 रुपये से कम कीमत में आते हैं और एक बेस्ट गिफ्टिंग ऑप्शन हैं।

Vivo T4x 5G

Vivo T4x 5G, T-सीरीज का लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जो कई एडवांस फीचर्स के साथ आता है।

—विज्ञापन—
  • डिस्प्ले: 6.72-इंच फुल HD+ LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 SoC
  • कैमरा: 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा
  • बैटरी: 6000mAh, 44W फास्ट चार्जिंग
  • कीमत- 6GB+128GB के लिए 13,999 रुपये, 8GB+128GB के लिए 14,999 रुपये और 8GB+256GB के लिए 16,999 रुपये

Samsung Galaxy F05

इसके साथ आपको टॉप क्लास ब्रांड का विश्वास मिलता है और यह 10000 रुपये से कम कीमत में आता है।

  • डिस्प्ले: 6.5-इंच HD+ LCD
  • प्रोसेसर: मीडियाटेक हेलियो G85
  • कैमरा: 8MP रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा
  • बैटरी: 5000mAh
  • कीमत: 4GB+64GB – 6,499 रुपये
स्मार्टफोन डिस्प्ले प्रोसेसर कैमरा बैटरी कीमत
Vivo T4x 5G 6.72″ FHD+ LCD, 120Hz स्नैपड्रैगन 6 Gen 1 / डाइमेंसिटी 7300 50MP + 2MP, 8MP 6000mAh, 44W फास्ट चार्जिंग ₹13,999 से
Samsung Galaxy F05 6.5″ HD+ LCD हेलियो G85 8MP, 5MP 5000mAh ₹6,499
Poco C75 5G 6.6″ FHD+ LCD स्नैपड्रैगन 4s Gen 2 50MP, 8MP 5160mAh, 10W ₹7,999
Motorola G35 5G 6.5″ FHD+ LCD T760 5G 50MP + 8MP, 16MP 5000mAh, 20W ₹9,999
Motorola G64 5G 6.6″ FHD+ LCD, 120Hz डाइमेंसिटी 7025 50MP + 8MP, 16MP 6000mAh, 33W ₹13,999

Poco C75 5G

यह एक कम कीमत पर दमदार फीचर्स वाला 5G फोन है।

—विज्ञापन—
  • डिस्प्ले: 6.6-इंच FHD+ LCD
  • प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 4s Gen 2, 4nm आर्किटेक्चर
  • कैमरा: 50MP Sony सेंसर, 8MP फ्रंट कैमरा
  • बैटरी: 5160mAh, 10W फास्ट चार्जिंग
  • कीमत: 4GB+64GB – 7,999 रुपये

Motorola G35 5G

अगर आप थोड़ा बजट बढ़ा सकते हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

  • डिस्प्ले: 6.5-इंच FHD+ LCD
  • प्रोसेसर: T760 5G ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
  • कैमरा: 50MP + 8MP रियर, 16MP फ्रंट कैमरा
  • बैटरी: 5000mAh, 20W फास्ट चार्जिंग
  • कीमत: 4GB+128GB – 9,999 रुपये

Motorola G64 5G

यह फोन अपनी हाई परफॉर्मेंस और लंबी बैटरी लाइफ के लिए जाना जाता है।

  • डिस्प्ले: 6.6-इंच FHD+ LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट
  • प्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025
  • कैमरा: 50MP + 8MP रियर, 16MP फ्रंट कैमरा
  • बैटरी: 6000mAh, 33W फास्ट चार्जिंग
  • कीमत: 8GB+128GB – 13,999 रुपये

कौन सा फोन है बेस्ट?

आप अपने बजट के अनुसार इनमें से कोई भी स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। Vivo T4x 5G और Motorola G64 5G हाई परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के लिए बढ़िया हैं। वहीं Poco C75 5G और Samsung Galaxy F05 बजट में अच्छे ऑप्शन हैं।

Current Version

Mar 06, 2025 11:53

Edited By

Ankita Pandey