EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Samsung Galaxy Z Flip 6 की धड़ाम गिरी कीमत! मिल रहा सीधे 28 हजार का Discount


Samsung Galaxy Z Flip 6 Discount Offer: अगर आप भी काफी टाइम से सैमसंग के लेटेस्ट मुड़ने वाले फोन यानी Galaxy Z Flip 6 पर नजर गड़ाए हुए हैं, तो अब इसे खरीदने का सही टाइम आ गया है। दरअसल, Amazon इस फोल्डेबल डिवाइस पर 28 हजार रुपये से ज्यादा की भारी छूट दे रहा है, जिससे यह पहले से ज्यादा किफायती हो गया है।

इस डील से कीमत में काफी ज्यादा कम हो गई है, जिससे आप Samsung के फोल्डेबल फोन के प्रीमियम एक्सपीरियंस का मजा काफी कम कीमत पर ले पाएंगे। चाहे आप बड़े डिस्काउंट ऑफर का वेट कर रहे हों या फिर अपग्रेड की तलाश में हों, यह डिस्काउंट आपके लिए सबसे बढ़िया मौका हो सकता है। आइए इस डील के बारे में विस्तार से जानते हैं…

—विज्ञापन—

Samsung Galaxy Z Flip 6 डिस्काउंट ऑफर

Samsung Galaxy Z flip 6 को देश में 1,09,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। हालांकि अभी फ्लिप-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट Amazon पर सिर्फ 81,879 रुपये में मिल रहा है। यानी फोन पर 28 हजार रुपये से ज्यादा की भारी छूट मिल रही है। इसके अलावा आप चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 1,000 रुपये तक की छूट ले सकते हैं। इसके अलावा, आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करके भी ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं।

—विज्ञापन—

Samsung Galaxy Z Flip 6 के स्पेसिफिकेशन

सैमसंग के इस दमदार फ्लिप फोन में 6.7 इंच का डायनामिक AMOLED 2X मेन डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसमें FHD+ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। साथ ही, इस स्मार्टफोन में 3.4 इंच का सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस फोल्डेबल डिवाइस में 50MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस मिलता है।

फोन में 4000mAh की बैटरी

डिवाइस के फ्रंट में 10MP का सेल्फी कैमरा है जो काफी अच्छी तस्वीरें लेता है। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 में 4000mAh की बैटरी है जो 25W फास्ट चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। साथ ही डिवाइस में ऑटो जूम जैसे AI फीचर्स मिलते हैं जो सब्जेक्ट को डिटेक्ट करके और जूम को एडजस्ट करके अपने आप सबसे अच्छी फ्रेमिंग सेट कर सकता है।

ये भी पढ़ें : BSNL लाया होली धमाका ऑफर…425 दिन रिचार्ज की टेंशन खत्म! एक ही प्लान में ढेरों बेनिफिट्स

Current Version

Mar 05, 2025 19:56

Edited By

Sameer Saini