AC Service Tips: गर्मियों का मौसम आ गया है और ऐसे में अगर आप भी AC चालू करने का प्लान कर रहे हैं तो पहले इसकी सर्विस जरूर कर लें, क्योंकि अगर AC बिना सर्विस के चालू किया जाए तो यह कम ठंडक देगा। यही नहीं AC बिजली खपत भी बढ़ा सकता है और खराब भी हो सकता है। हालांकि हर बार टेक्नीशियन बुलाने की जरूरत नहीं होती, बल्कि कुछ आसान टिप्स को अपनाकर आप घर पर ही फ्री में भी AC की सर्विस कर सकते हैं। चलिए जानें AC चालू करने से पहले घर पर ही उसकी सर्विस कैसे करें…
AC के फिल्टर को साफ करें
काफी टाइम तक बंद रहने की वजह से AC के एयर फिल्टर में धूल जम जाती है, जिससे कूलिंग कम हो जाती है और बिजली का खर्च बढ़ जाता है। इसे साफ करने के लिए सबसे पहले AC के फ्रंट पैनल को खोलें और फिल्टर निकालें। अब इसे साफ पानी से धोकर अच्छी तरह सुखा लें। अगर फिल्टर ज्यादा गंदा है, तो साबुन वाले पानी से हल्के हाथों से इसे क्लीन करें।
कंडेंसर और कॉयल क्लीन करें
AC के आउटडोर यूनिट में कंडेंसर और कॉयल लगी होती हैं, जिन पर धूल जम जाती है। इन्हें अभी एक नरम ब्रश या ब्लोअर की मदद से क्लीन करें। ज्यादा गंदगी होने पर हल्के गीले कपड़े से साफ करें। ये भी ध्यान रखें कि कंडेंसर फिन्स बैंड न हो जाए, क्योंकि इससे AC की कूलिंग एफेक्ट हो सकती है।
ड्रेनेज पाइप चेक करें
अगर AC से पानी टपक रहा है, तो समझ जाइए कि इसका ड्रेनेज पाइप बंद हो गया है। इसलिए इसे साफ करने के लिए पाइप को हल्के प्रेशर से पानी से धोएं। अगर जरूरत पड़े तो पाइप के अंदर किसी तार या पतली स्टिक से भी इसे क्लीन करें।
ये भी पढ़ें : Flipkart-Amazon छोड़ो! यहां आधी कीमत पर मिल रहे 43 इंच के Smart TV, देखें डील्स
वायरिंग और गैस चेक करें
यही नहीं AC चालू करने से पहले इसकी वायरिंग भी चेक कर लें, कहीं कोई कटा हुआ तार या ढीला कनेक्शन न हो। अगर AC में ठंडक कम लग तो हो सकता है कि इसकी गैस कम हो गई हो। इसे भी चेक करवा लें। इसके अलावा AC की आउटडोर यूनिट अगर धूल या पत्तियों से घिरी रहती है, तो इससे भी ठंडक कम हो जाती है। इसलिए यूनिट के आसपास की सफाई का ध्यान रखें।
Current Version
Mar 05, 2025 15:40
Edited By
Sameer Saini