EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

धड़ाम से गिरी OnePlus 12R की कीमत; मिल जाएगा 27,000 रुपये से ज्यादा का ऑफर


Oneplus 12R Price Drop: अगर आप अपने लिए एक मिड रेंज स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं और वनप्लस जैसा टॉप क्लास ब्रान्ड चाहिए तो आज हम आपके लिए एक बेहतरीन डील लेकर आए है।हम OnePlus 12R की बात कर रहे हैं, जो शानदार फीचर्स से के साथ आता है। आपको बता दें कि OnePlus 12R को जनवरी 2024 में लॉन्च किया था। इसके साथ ही OnePlus ने OnePlus 13R को लॉन्च करने के बाद, 12R की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट और 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग जैसी दमदार खूबियां हैं। आइए इस फोन के ऑफर्स और डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

OnePlus 12R पर छूट और ऑफर्स

लॉन्च के समय OnePlus 12R के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 42,999 रुपये थी। फिलहाल इस डिवाइस को अमेजन पर भारी डिस्काउंट के साथ लिस्ट किया गया है। इस डिवाइस पर 23% का डिस्काउंट है।
अब Amazon पर यह स्मार्टफोन भारी 23% डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। इसके 256GB वेरिएंट की कीमत घटकर 32,999 रुपये हो गई है। इसके अलावा बैंक ऑफर के तहत इस पर 3,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है, इससे इस डिवाइस की कीमत कीमत 29,999 रुपये रह जाएगी।

—विज्ञापन—

इसके अलावा इस डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसके तहत अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं, तो Amazon पर आपको   27,350 रुपये तक की एक्सचेंज वैल्यू देता है। ऐसे में अगर आपको अपने डिवाइस के लिए 10000 रुपये का भी एक्सचेंज मिल जाता है तो आपके डिवाइस की कीमत 19,999 रुपये रह जाएगी। हालांकि, किसी भी डिवाइस की एक्सचेंज वैल्यू फोन की कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करेगी।

—विज्ञापन—

OnePlus 12R के फीचर्स

फीचर डिटेल्स
डिस्प्ले 6.78-इंच 1.5K 10-बिट AMOLED, 120Hz, LTPO 4, HDR10+
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2
ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS 14 (Android 14 आधारित)
रैम और स्टोरेज 8GB/128GB और 16GB/256GB ऑप्शन
कैमरा (रियर) 50MP (Sony IMX89) + 8MP + 2MP
कैमरा (फ्रंट) 16MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 5,500mAh, 100W SUPERVOOC चार्जिंग
कनेक्टिविटी USB 2.0 Type-C, Dolby Atmos सपोर्ट
डायमेंशन 75.3mm चौड़ाई, 8.8mm मोटाई, 207g वजन

OnePlus 12R क्यों खरीदें?

  • OnePlus 12R में आपको दमदार परफॉर्मेंस Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट मिलता है, जिसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन है।
  • इस डिवाइस में यूजर 120Hz AMOLED LTPO 4 स्क्रीन मिलता है, जो आपको स्मूथ एक्सपीरियंस देता है।
  • इस डिवाइस में 5,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
  • फोन में Sony IMX89 सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।

Current Version

Feb 24, 2025 15:07

Edited By

Ankita Pandey