EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Flipkart Sale में धड़ाम गिरी इन तीन स्मार्टफोन्स की कीमत, चेक करें डील्स


Flipkart Month End Mobile Festival Sale: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट आपके लिए एक और सेल लेकर आया है। दरअसल, अब प्लेटफॉर्म पर Month End Mobile Festival सेल चल रही है जिसमें कई स्मार्टफोन्स काफी कम दाम में मिल रहे हैं। खासतौर पर तीन पॉपुलर स्मार्टफोन्स की कीमतों में तो भारी गिरावट आई है, जिससे यह डील्स और भी शानदार हो गई हैं। तो अगर आप बजट में फीचर-पैक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो इस सेल में ये शानदार ऑफर्स जरूर चेक करें। चलिए इनके बारे में जानें…

OPPO K12x 5G

—विज्ञापन—

लिस्ट के पहले फोन की बात करें तो यह ओप्पो कंपनी की तरफ से आता है। कंपनी ने इस फोन को 16,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 12,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। यही नहीं फोन पर Kotak Bank Credit Card ऑप्शन के साथ 1,250 रुपये की छूट मिल रही है। यही नहीं आप एक्सचेंज ऑफर के साथ और भी ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं।

Motorola g45 5G

Motorola g45 5G (Brilliant Green, 128 GB)

—विज्ञापन—

मोटोरोला का यह फोन भी फ्लिपकार्ट की Month End Mobile Festival सेल में काफी सस्ते में मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 12,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 10,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन पर IDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 1250 रुपये और HDFC Bank Credit Card EMI ऑप्शन के साथ 1150 रुपये तक की छूट मिल रही है।

Realme C61

CMF by Nothing Phone 1 (Black, 128 GB)

फ्लिपकार्ट की इस सेल में realme का ये फोन तो काफी ज्यादा सस्ते में मिल रहा है। कंपनी ने इसे 8,999 रुपये में लॉन्च किया था लेकिन अभी आप इसे सिर्फ 7,699 रुपये में अपना बना सकते हैं। यही नहीं बैंक ऑफर के साथ तो फोन की कीमत और कम हो जाती है। सभी Bank Credit और Debit card के साथ 500 रुपये तक की छूट मिल रही है जो प्राइस को और कम कर देता है।

ये भी पढ़ें : Amazon पर सिर्फ 24,990 रुपये में मिल रहा है Split AC, चेक करें तीन शानदार Deals!

Current Version

Feb 23, 2025 16:17

Edited By

Sameer Saini