Jio Hotstar Subscription Free: अगर आप भी जियो यूजर हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। कंपनी आपके लिए दो बहुत ही जबरदस्त प्लान लेकर आई है जिसमें आपको फ्री में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है। यही नहीं इस प्लान में आपको कॉलिंग और डेटा की भी सुविधा मिलती है। दरअसल रिलायंस जियो अपने प्रीपेड ग्राहकों को 195 रुपये और 949 रुपये के प्लान में फ्री JioHotstar दे रहा है। हालांकि 195 रुपये वाला प्लान डेटा-ओनली प्लान है। यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो JioHotstar पर लाइव क्रिकेट और अन्य मनोरंजन कंटेंट देखना पसंद करते हैं। जबकि दूसरे प्लान में कॉलिंग और भर-भर के डेटा भी मिल रहा है। चलिए इन दोनों प्लान्स के बारे में जानें…
195 रुपये वाला Jio प्लान
Jio का यह नया डेटा ऐड-ऑन प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट है जो क्रिकेट, वेब सीरीज, मूवीज और अन्य कंटेंट स्ट्रीमिंग का मजा लेना चाहते हैं।
- 90 दिनों की वैलिडिटी: इस प्लान में एक बार रिचार्ज करने पर आप पूरे तीन महीने तक डेटा का बिंदास इस्तेमाल कर सकते हैं।
- 15GB हाई-स्पीड डेटा: यही नहीं इस प्लान में आपको स्ट्रीमिंग, गेमिंग और ब्राउज़िंग के लिए डेटा भी मिलता है।
- फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन: प्लान में 90 दिनों तक लाइव क्रिकेट और एंटरटेनमेंट का मजा मिलता है।
- सिर्फ डेटा प्लान: हालांकि इस ऑफर में वॉयस कॉलिंग और SMS की सुविधा नहीं मिलती है।
195 डेटा प्लान कैसे खरीदें?
यूजर्स इस प्लान को MyJio ऐप, Jio की वेबसाइट, रिटेलर्स या थर्ड-पार्टी रिचार्ज प्लेटफॉर्म्स जैसे Paytm, Google Pay, और PhonePe के जरिये बाय कर सकते हैं।
949 रुपये का JioHotstar प्लान
जियो की तरफ से आने वाला ये प्लान तो और भी जबरदस्त है। अगर आप डेली डेटा, कॉलिंग और 5G एक्सेस चाहते हैं, तो Jio का 949 रुपये वाला प्लान आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी, 2GB हर दिन डेटा, अनलिमिटेड 5G डेटा और फ्री JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। Jio का कहना है कि यह प्लान खासतौर पर उन यूजर्स के लिए लाया गया है जो एक्स्ट्रा डेटा चाहते हैं और मनोरंजन के शौकीन हैं। कंपनी का मानना है कि यह प्लान स्पोर्ट्स लवर्स और वीडियो स्ट्रीमिंग यूजर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा।
ये भी पढ़ें : Amazon पर सिर्फ 24,990 रुपये में मिल रहा है Split AC, चेक करें तीन शानदार Deals!
Current Version
Feb 23, 2025 11:22
Edited By
Sameer Saini