TRAI New Rules Airtel Non-Internet Plans: हाल ही में टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी TRAI ने एक नया नियम जारी किया। जिसके बाद से टेलीकॉम कंपनियों को कहा गया था कि वे जल्द से जल्द ऐसे प्लान पेश करें जिसमें सिर्फ वॉयस और SMS की सुविधा मिले। ये उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जो या तो 2G फोन यूज करते हैं या ड्यूल सिम इस्तेमाल कर रहे हैं और दूसरे SIM को सिर्फ एक्टिव और कॉलिंग के लिए रखना चाहते हैं। इसी नए नियम के बाद एयरटेल ने अपने ऐसे ही दो जबरदस्त प्लान पेश किए हैं। ऐसे में जल्द ही जियो भी कुछ ऐसे ही प्लान जारी कर सकता है। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं…
509 रुपये का प्रीपेड प्लान
नए 509 रुपये के प्लान की वैलिडिटी 84 दिन है और यह उन लोगों के लिए है जो मोबाइल डेटा का इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन उन्हें सिर्फ अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 900 फ्री एसएमएस की जरूरत है। प्लान के साथ कुछ एक्स्ट्रा बेनिफिट्स में एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप, अपोलो 24/7 सर्किल Membership और फ्री हैलो ट्यून्स का एक्सेस मिल रहा है। हालांकि पहले इस 509 रुपये वाले प्लान में 6GB मोबाइल डेटा भी मिलता था। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी ने बेनिफिट्स देने की जगह उल्टा यूजर्स की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है।
डेटा भी चाहिए तो ये प्लान करें चेक
वहीं, अगर आप एक रेगुलर प्रीपेड प्लान की तलाश कर रहे हैं जो असीमित वॉयस कॉल, फ्री एसएमएस और कभी-कभी मोबाइल डेटा के लिए 569 रुपये का प्लान देख सकते हैं, जिसमें समान वैधता और वॉयस और एसएमएस बेनिफिट्स हैं लेकिन 6GB मोबाइल डेटा भी मिल रहा है।
1,999 रुपये का प्रीपेड प्लान
कंपनी 1,999 रुपये वाला एनुअल प्रीपेड प्लान भी ऑफर कर रही है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3000 मुफ़्त एसएमएस की सुविधा तो मिलती है लेकिन इसमें कोई डेटा नहीं मिलता। हालांकि, यह एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप, अपोलो 24/7 सर्किल मेंबरशिप और फ्री हैलो ट्यून्स एक्सेस ऑफर करता है। ऊपर बताए गए तीनों प्लान्स स्पैम फाइटिंग नेटवर्क सॉल्यूशन के साथ आते हैं और फ्री एसएमएस लिमिट के बाद, आपसे 1 रुपये और 1.5 रुपये प्रति एसएमएस चार्ज करते हैं।
ये भी पढ़ें : गजब के AI फीचर्स, पावरफुल कैमरा के साथ Galaxy S25 Series लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Current Version
Jan 23, 2025 12:40
Edited By
Sameer Saini