EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Flipkart Republic Day Sale: इससे सस्ता नहीं मिलेगा iPhone 16! उठाए शानदार डील्स और ऑफर्स का फायदा – Flipkart Republic Day Sale: Massive Discounts on iPhone 16 Series


Republic Day Sale: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने अपनी रिपब्लिक डे सेल की शुरुआत कर दी है, जिसे ‘मॉन्यूमेंटल सेल’ नाम दिया गया है। इस सेल के दौरान फ्लिपकार्ट स्मार्टफोन, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी डिस्काउंट और ऑफर्स दे रहा है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर इस सेल को लाइव कर दिया है, जो 19 जनवरी तक जारी रहेगा। इस सेल में कस्टमर्स को iPhone 16 सीरीज और अन्य पॉपुलर स्मार्टफोन्स ब्रांड्स पर भारी छूट मिल सकती है। हालांकि, सेल के आखिरी दिन तक सभी प्रोडक्ट की कीमतें स्टेबल रहें, ये जरूरी नहीं है। ऐसे में अगर आप आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये आपके लिए सही मौका है।

iPhone 16 सीरीज पर डिस्काउंट

फ्लिपकार्ट की इस सेल के दौरान iPhone 16 सीरीज पर 12,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। iPhone 16 की बात करें तो इस फोन को 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, अब सेल के दौरान इसे केवल 67,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। बता दें कि ये ऑफर फ्लिपकार्ट के मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है, जबकि वेबसाइट पर इसकी कीमत 69,999 रुपये है। इसके अलावा बैंक डिस्काउंट के तहत आप HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके इस फोन पर 3,000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं।

—विज्ञापन—

iPhone 16 Plus की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 79,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, पहले यह मॉडल 89,900 रुपये था। यानी, फ्लिपकार्ट ने इस पर 9,901 रुपये का डिस्काउंट दिया है। अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो आपको 4,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल सकता है। यह ऑफर फ्लिपकार्ट की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर उपलब्ध है।

—विज्ञापन—

iPhone 16 Pro और Pro Max पर छूट

iPhone 16 Pro की बात करें तो इस फोन पर भी आपको भारी डिस्काउंट मिल सकता है। इस फोन की कीमत 1,12,900 रुपये कर दी गई है, जो कि पहले 1,19,900 रुपये थी, यानी इसमें सीधे 7,000 रुपये का डिस्काउंट है। हालांकि, यह छूट केवल व्हाइट मॉडल पर ही मिल रही है, जबकि दूसरे कलर ऑप्शन की कीमत थोड़ी अधिक हो सकती है। इसके अलावा, HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5,000 रुपये तक की एक्स्ट्रा छूट मिल सकती है।

iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,44,900 रुपये थी, जिसे आप फ्लिपकार्ट पर अब 1,37,900 रुपये में खरीद सकते हैं। यह कीमत बेस मॉडल के लिए है, हालांकि फ्लिपकार्ट अलग-अलग स्टोरेज ऑप्शन पर भी डिस्काउंट दे रहा है। अगर आप iPhone 16 सीरीज में से किसी भी मॉडल को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है। हालांकि ये ऑफर्स सीमित समय के लिए हैं और स्टॉक खत्म होने के बाद कीमतें बढ़ सकती हैं।

Current Version

Jan 14, 2025 18:37

Edited By

Ankita Pandey