EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Reliance Jio: 84 या 90 दिनों वाले रिचार्ज प्लान में कौन सा सबसे बेस्ट?


Reliance Jio Recharge Plans: लंबी वैधता में कीमत के अलावा अन्य बेनिफिट्स के मामले में कौन सा प्लान किफायती हो सकता है? ये क्या आप भी सोचते हैं लेकिन ज्यादा सिरदर्दी न करते हुए हर बार की तरह वो ही प्लान चुन लेते हैं जो काफी समय से चुनते आ रहे हैं? अगर हां, तो रिचार्ज प्लान की कीमतों के साथ अपने हर बार वाले प्लान को बदलने का भी वक्त आ गया है। आमतौर पर यूजर्स लंबी वैधता वाले प्लानों में 84 दिनों का प्लान अपनाना पसंद करते हैं जो अलग-अलग बेनिफिट्स और कीमत के साथ आता है।

हालांकि, अगर गौर किया जाए तो कई बार अधिक कीमत वाला प्लान सस्ते में मिल रहे दूसरे प्लान से बेस्ट हो सकता है जिसकी वजह सिर्फ दिन पर ध्यान न दें तो बेनिफिट्स हो सकती है। अगर आप एक रिलायंस जियो यूजर हैं तो 84 दिन और 90 दिनों वाले प्लान में आपके लिए कौन सा रिचार्ज बेस्ट हो सकता है? आइए जानते हैं।

—विज्ञापन—

84 दिन या 90 दिनों वाला रिचार्ज प्लान?

84 और 90 दिन, जानकर आप भी दिनों के हिसाब से अनुमान लगा रहे होंगे कि अधिक दिन वाला ज्यादा महंगा है लेकिन फर्क सिर्फ 10 रुपये का है और 6 दिन अधिक है। सरल भाषा में कहें तो जब हमने 84 दिन और 90 दोनों वाले रिचार्ज प्लान की तुलना की तो दोनों में सस्ते और बेस्ट प्लान का फर्क देखने को मिला।

कौन सा रिचार्ज प्लान सस्ता?

सस्ते की बात करें तो इसमें कोई दोराय नहीं है कि 84 दिनों की वैधता वाला प्लान सस्ता है। जियो की ओर से 84 दिनों के लिए 889 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का फायदा दिया जा रहा है। जबकि, 90 दिनों वाले प्लान के साथ 899 रुपये में अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का फायदा दिया जा रहा है। सस्ते के साथ बेस्ट चाहिए तो इसमें 90 दिनों वाला प्लान बेस्ट हो सकता है।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें- WhatsApp Tips: कोई दूसरा तो नहीं पढ़ रहा आपके पर्सनल मैसेज? जानकर तुरंत करें लॉक

जियो का कौन सा रिचार्ज प्लान बेस्ट?

84 दिन और 90 दिनों वाले प्लान की कीमत में 10 रुपये का फर्क है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS का फायदा दोनों प्लान के साथ दिया जा रहा है। मगर एक चीज जो 90 दिनों वाले प्लान को बेस्ट बनाती है वो डेटा बेनिफिट है। जी हां, 90 दिनों वाले प्लान के साथ हर दिन 2GB डेटा के अलावा 20GB डेटा एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट मिलता है। जबकि, 84 दिनों वाले प्लान के साथ हर दिन 1.5 GB डेटा बेनिफिट मिलता है। दोनों True 5G प्लान हैं और ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आते हैं।

Current Version

Jan 14, 2025 16:48

Edited By

Simran Singh