Best Time to Buy Smartphones: क्या आप भी इन दिनों Apple, Samsung, OnePlus, Oppo या Poco का ये डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं? तो जरा रुकिए। जल्द ही इन सभी कंपनियों के मार्किट में नए फोन आने वाले हैं जिसकी वजह से पुराने मॉडल्स पर बड़ा प्राइस ड्राप देखने को मिलेगा। जहां से आप इन मॉडल्स पर सीधे 5 से 10 हजार रुपये तक बचा सकेंगे। इसलिए अभी इन डिवाइस को खरीदना शायद समझदारी भरा फैसला न हो। आइये जानें उन 5 डिवाइस के बारे में जिन्हें आपको अगले कुछ हफ्तों में खरीदने से बचना चाहिए…
Samsung Galaxy S24 Ultra
Samsung का अब तक का सबसे पावरफुल फोन Galaxy S24 Ultra है जो Android फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक है। हालांकि, Galaxy S25 Ultra के जल्द ही लॉन्च होने के साथ, Galaxy S24 Ultra को अभी खरीदना शायद समझदारी भरा फैसला न हो। Galaxy S25 Ultra के रिलीज होने के बाद कीमतों में काफी गिरावट आने की उम्मीद है। जैसे अभी Galaxy S23 अल्ट्रा आधी कीमत पर मिल रहा है, इसी तरह मौजूदा मॉडल के भी दाम गिर सकते हैं।
iPhone SE 3
iPhone SE 3 होम बटन वाला आखिरी Apple स्मार्टफोन है। हालांकि, Apple iPhone SE 4 को रिलीज करने वाला है जो iPhone 16E के नाम से आ सकरा है जिसमे एक बड़ा डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, शानदार कैमरा और Apple इंटेलिजेंस देखने को मिल सकता है। अगर आप iPhone SE 3 खरीदने की सोच रहे हैं, तो iPhone SE 4 के लॉन्च होने तक वेट करना सही रहेगा, क्योंकि SE 3 नए मॉडल के लॉन्च होते ही सस्ता हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : सिर्फ 499 रुपये में बाल्टी बन जाएगी मिनी Washing Machine, घर से दूर रहने वाले तो खरीद ही लो
Poco X6 Pro
लगभग एक साल पहले लॉन्च किए गए Poco X6 Pro ने मिड-रेंज Android सेगमेंट में जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। Poco अब 9 जनवरी को Poco X7 Pro को पेश करने की तैयारी कर रहा है, जिसमें पावरफुल MediaTek Dimensity 9400 Ultra चिप और 6,500mAh की बड़ी बैटरी होगी। इन अपग्रेड को देखते हुए, Poco X7 Pro के लॉन्च का इंतज़ार करना ज्यादा सही रहेगा। इन अपग्रेड की वजह से X6 Pro की कीमत में गिरावट आने की उम्मीद है।
OnePlus 12 or 12R
इन दिनों OnePlus 12 और 12R को अभी तक की सबसे कम कीमतों पर बेचा जा रहा है। हालांकि, 7 जनवरी को लॉन्च होने वाले OnePlus 13 और 13R में बेहतर डिजाइन, अपग्रेडेड हार्डवेयर और रिफाइंड सॉफ्टवेयर होने के कारण, कुछ और दिन इंतजार करना सही रहेगा। नए मॉडल रिलीज होने के बाद OnePlus 12 और 12R की कीमतों में और कटौती आ सकती है।
OPPO Reno 12 Pro
ओप्पो ने हाल ही में जनवरी में अपनी नई Reno 13 सीरीज के लॉन्च को कंफर्म किया है, जिसमें प्रीमियम ग्लास-मेटल डिजाइन, IP69 रेटिंग और बेहतर हार्डवेयर होंगे। ऐसा में अभी Reno 12 या Reno 12 Pro खरीदना सही नहीं है, क्योंकि Reno 13 सीरीज के बाजार में आने के बाद उनकी कीमतों में काफी गिरावट आने की संभावना है। भले ही आप इनमे से किसी फोन को खरीदने का प्लान कर चुके हों, लेकिन अभी वेट करना ज्यादा सही है।
Current Version
Jan 04, 2025 09:47
Edited By
Sameer Saini