Room Heater Safety Tips: देशभर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में ठंड से बचने के लिए ज्यादातर लोग रूम हीटर का यूज कर रहे हैं। हीटर कुछ ही मिनटों में रूम को गर्म कर देता है और ठंड से बचाता है, लेकिन इसका लिमिट से ज्यादा या गलत ढंग से इस्तेमाल करना आपकी सेहत और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल जरूर होगा कि रूम हीटर का इस्तेमाल कितने घंटे तक करना सही है और इससे जुड़ी कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए। चलिए आज इसी के बारे में विस्तार से जानते हैं…
रूम हीटर कितने घंटे तक करें यूज?
एक्सपर्ट्स का कहना है कि रूम हीटर को लंबे टाइम तक लगातार इस्तेमाल करना सही नहीं है। इसे आपको 3 से 4 घंटे से ज्यादा लगातार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके बाद आपको कुछ देर के लिए इसे बंद कर देना चाहिए। ज्यादा देर तक हीटर इस्तेमाल करने से कमरे में ऑक्सीजन लेवल कम हो सकता है, जिससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है। रूम हीटर का यूज करने टाइम इन बातों का भी ध्यान रखें…
रूम हीटर चलाते टाइम इन बातों का रखें ध्यान
कमरे को न करें पूरी तरह बंद
जब भी रूम हीटर का इस्तेमाल करें तो रूम में वेंटिलेशन का भी खास ध्यान रखें। दरवाजे या खिड़कियों को हल्का सा खुला रखें ताकि रूम में एयर फ्लो बना रहे। ज्यादा हीटर के इस्तेमाल से पूरी तरह बंद रूम में घुटन और ऑक्सीजन की कमी हो सकती है।
हीटर चलाकर न सोएं
सोते टाइम रूम हीटर का यूज करना काफी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। इससे ऑक्सीजन की कमी और आग लगने का खतरा भी बना रहता है। अगर आप रात में हीटर का यूज कर रहे हैं तो मार्केट से एक स्मार्ट स्विच खरीद लें ये आपका काम आसान कर देगा जिसे आप अपने फोन से कंट्रोल कर सकते हैं और इसमें टाइमर भी लगा सकते हैं।
ये भी पढ़ें : Flipkart पर आधे दाम में मिल रहे हैं 55 इंच के Smart TV, देखें 3 बेस्ट ऑप्शंस
हीटर को थोड़ा दूर रखें
रूम हीटर को बेड, सोफा या अन्य ज्वलनशील चीजों से उचित दूरी पर रखें। इससे आग लगने की संभावना काफी कम हो जाती है। यही नहीं हीटर को ऐसी जगह पर रखें जहां से उसकी गर्म हवा पूरे रूम में आसानी से फैल जाए। किसी चीज से हीटर को ढकने की गलती न करें।
Current Version
Dec 22, 2024 09:29
Edited By
Sameer Saini