EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Samsung से आधी कीमत पर सेम फीचर्स देगा OnePlus


OnePlus 13 Series Winter Launch Event Date: क्या आप भी काफी टाइम से एक नया वनप्लस डिवाइस खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए… कंपनी अगले साल 7 जनवरी को बड़ा धमाका करने जा रही है। जी हां, 2025 में वनप्लस 13 सीरीज लॉन्च होने जा रही है जो एक ग्लोबल इवेंट में पेश की जाएगी। विंटर लॉन्च इवेंट के नाम से मशहूर कंपनी लॉन्च इवेंट में वनप्लस 13, वनप्लस 13आर और कुछ अन्य प्रोडक्ट्स पेश कर सकती है। इस इवेंट को YouTube जैसे प्लेटफॉर्म पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा और यह 9:00 PM IST पर शुरू होगा। चलिए जानें फोन में क्या कुछ मिलेगा खास…

वनप्लस 13 में क्या कुछ मिलेगा खास?

वनप्लस 13 में सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिप मिलने वाला है जो Samsung के डेढ़ लाख वाले फोन में भी नहीं है। वनप्लस 13 इस लॉन्च के साथ तीसरा ऐसा फोन बन जाएगा जिसमें ये दमदार प्रोसेसर है, जबकि वनप्लस 13आर में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 देखने को मिल सकता है, जो उन लोगों के लिए एक अपर मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा जो हाई-परफॉर्मेंस और पॉकेट-फ्रेंडली स्मार्टफोन चाहते हैं।

—विज्ञापन—

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले वनप्लस 13 की कीमत में 4,000- 5,000 रुपये की बढ़ोतरी होगी और इसकी शुरुआती कीमत 69,999 रुपये होगी। वहीं, वनप्लस 13आर की कीमत भारत में करीब 45,000 रुपये होने की उम्मीद है।

लेटेस्ट फीचर्स से होगा लैस

वनप्लस ने पहले ही कई स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 15-बेस्ड ऑक्सीजन ओएस 15 अपडेट जारी कर दिया है, वनप्लस 13 और वनप्लस 13आर दोनों में कई नए फीचर्स और AI फीचर्स के साथ ऑक्सीजन ओएस 15 के साथ शिप होने की संभावना है। अपने पिछले मॉडल्स से अलग जिनमें कर्व्ड स्क्रीन है, वनप्लस 13 में 2K क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जबकि वनप्लस 13R में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 1.5K Resolution वाला फ्लैट डिस्प्ले होगा।

मिलेगा लंबा सॉफ्टवेयर सपोर्ट

खास बात यह है कि स्मार्टफोन बेहतर डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ आएंगे, जो उन्हें ग्रीन लाइन की समस्याओं से बचाएंगे और वनप्लस 13 में पानी और धूल से बचाव के लिए IP68/69 रेटिंग जैसी क्षमताएं भी होंगी। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को किसी भी दूसरे वनप्लस स्मार्टफोन की तुलना में सबसे ज्यादा सालों तक सॉफ्टवेयर सपोर्ट मिलेगा। दोनों डिवाइस में 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 6,000 mAh की बैटरी होने की उम्मीद है, जबकि 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वनप्लस 13 तक ही लिमिटेड रहेगा।

Current Version

Dec 18, 2024 11:25

Edited By

Sameer Saini