Realme GT 7 Pro India Launch Date: Realme ने ऑफिशियल तौर पर भारत में अपने फ्लैगशिप Realme GT 7 Pro की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी 26 नवंबर को अपना अब तक का सबसे पावरफुल डिवाइस लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया के जरिए इस लॉन्च को कंफर्म किया है। यह नया मॉडल भारत का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन एलीट चिपसेट होगा, जो टॉप लेवल परफॉर्मेंस देगा।
इसके अलावा, Realme ने डिजाइन को भी टीज किया है, जिसमें एक अट्रैक्टिव ऑरेंज कलर ऑप्शन दिखाया गया है जो डिवाइस को सबसे अलग बनाता है। GT 7 Pro में एक बोल्ड, स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल है, जो इसे एक जबरदस्त डिजाइन वाला फोन बना देता है। चलिए इसके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के बारे में जानें…
Realme GT 7 Pro में क्या कुछ मिलेगा खास?
Realme GT 7 Pro में 6.78 इंच का एडवांस OLED प्लस डिस्प्ले मिलेगा, जो 2780×1264 पिक्सल के रिज़ॉल्यूशन के साथ शार्प विजुअल देगा। स्क्रीन 1Hz से 120Hz तक के वेरिएबल रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकती है, जो किसी भी ऐप में स्मूथ एक्सपीरियंस देगा, चाहे वह कैजुअल स्क्रॉलिंग हो या इंटेंस गेमिंग।
साथ ही, 6000 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ, डिस्प्ले आउटडोर में बेहतरीन विज़िबिलिटी देगी। Realme ने विविड कलर्स और डीप कंट्रास्ट के लिए डॉल्बी विजन को भी ऐड किया गया है, जो पूरे DCI-P3 कलर गैमट को कवर करता है।
realme GT 7 Pro to launch on November 26th in India.#realme #realmeGT7Pro pic.twitter.com/5AXSWQvqMA
— Mukul Sharma (@stufflistings) November 4, 2024
मिलेगा लेटेस्ट स्नैपड्रैगन प्रोसेसर
Realme GT 7 Pro क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm प्रोसेसर पर चलने वाला है, जिसे एड्रेनो 830 GPU के साथ पेश किया गया है, जो इसे हाई परफॉर्मेंस देने वाले फोन्स की लिस्ट में शामिल कर देता है। डिवाइस में 12GB से लेकर 24GB LPDDR5X RAM मिल सकती है, जबकि स्टोरेज ऑप्शन फास्ट डेटा एक्सेस के लिए UFS 4.0 टेक्नोलॉजी के साथ 1TB तक जा सकता है। Realme इस मॉडल को Android 15 के साथ लॉन्च कर सकता है, जिसे Realme UI 6.0 के साथ कस्टमाइज किया गया है।
कैमरा भी होगा कमाल
Realme GT 7 Pro पर फ़ोटोग्राफ़ी भी नेक्स्ट लेवल की होगी। रियर कैमरा सेटअप में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50MP का टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है। सेल्फी के दीवानों के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा होगा और Realme आसान अनलॉकिंग के लिए इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर देगा।
6500mAh की बड़ी बैटरी
बैटरी लाइफ के मामले में तो फोन सभी को चौंका सकता है। डिवाइस में 6500mAh की बैटरी होने की बात कही जा रही है जो 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा, जो जल्दी पावर-अप के लिए एकदम सही है। इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर, USB टाइप-C ऑडियो, हाई-रेज़ ऑडियो सपोर्ट और 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 और मल्टी-बैंड सैटेलाइट नेविगेशन जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी शामिल हो सकते हैं।
कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो Smartprix वेबसाइट के मुताबिक इसकी कीमत 42,990 रुपये से शुरू हो सकती है। इसके प्रीमियम फीचर्स को देखते हुए, Realme GT 7 Pro को हाई-परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की तलाश करने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए एक जबरदस्त ऑप्शन माना जा रहा है।
Current Version
Nov 04, 2024 15:46
Written By
Sameer Saini