EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

WhatsApp की धांसू ट्रिक! आप Online होते हुए भी नहीं दिखेंगे एक्टिव, किसी को नहीं चलेगा पता

वॉट्सऐप स्मार्टफोन यूज़र्स के बीच काफी पॉपुलर है. ये एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसमें बहुत से फीचर्स दिए गए हैं. वॉट्सऐप को जब ओपेन किया जाता है तो दूसरे यूज़र का स्टेटस दिखता है कि वो ऑनलाइन है या मैसेज टाइप कर रहा है. वो सभी वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए जो ऑनलाइन होते हुए भी छिपे दिखना चाहते हैं. लेकिन उनके लिए एक गजब का समाधान है. WhatsApp की इस ट्रिक से आप अपने स्टेटस को ऑनलाइन छुपा सकते हैं. आपके वॉट्सऐप का स्टेटस ऑनलाइन छिपा रहेगा, भले ही आप अपने मैसेज को देखे और उनका जवाब भी दें.

इसके अलावा आप अपने वॉट्सऐप मैसेज को ऑफलाइन मोड में भी भेज सकते हैं.  तो चलिए आपको बताते हैं उस ट्रिक के बारे में जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वॉट्सऐप स्टेटस को हाइड कर सकते है.

पहली ट्रिक- वॉट्सऐप स्टैटस को हाइड करने का कोई ऑफिशियल तरीका नहीं है. लेकिन अगर आप अपना स्टेटस छुपाना ही चाहते हैं तो इसके लिए बस आपको अपने फोन के नोटिफिकेशन पर जाना होगा.

हम सभी जानते हैं कि जब कोई वॉट्सऐप मैसेज आता है तो वो फोन के नोटिफिकेशन में भी दिखाई पड़ता है. आप अगर आने वाले मैसेज को नोटिफिशन के ज़रिए ही रिप्लाइ करते हैं तो आप दूसरे यूजर को ऑनलाइन नहीं दिखाई पड़ेगे.  इतना ध्यान रहे आपको नोटिफिकेशन से ही रिप्लाई करना होगा, और ऐप को खोलने की कोई जरूरत नहीं होगी.

आपको बस नोटिफिकेशन में मैसेज में दिखाई पड़ रहे रिप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और मैसेज को लिखकर भेजना होगा. ये ट्रिक आपके स्टेटस को ऑनलाइन छिपाने में हेल्प करेगी.

दूसरी ट्रिक-  अपने मोबाइल डेटा को डिस्कनेक्ट कर दें, अब अपना वॉट्सऐप खोलें और उस मैसेज को चुनें जिसका आप रिप्लाई करना चाहते हैं , और अब मैसेज भेजे. फिर वॉट्सऐप से बाहर आकर मोबाइल डेटा या वाई-फाई को स्विच ऑन करें. आपका मैसेज रिसीवर को तुरंत भेज दिया जाएगा.

इस पूरे समय के दौरान आपका वॉट्सऐप ऑनलाइन स्टेटस किसी को दिखाई नहीं देगा. यह वॉट्सऐप ट्रिक बहुत ही ज्यादा प्रभावशाली है. यह वॉट्सऐप ट्रिक आपको ऐप और फोन के अन्य हिस्सों पर क्लिक करने पर मजबूर कर देगी, जिन्हें आप आमतौर पर एक बार चालू करते हैं और हमेशा के लिए भूल जाते हैं.