EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

बेहद सस्ता मिल रहा है Samsung का प्रीमियम लुक वाला 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 64 मेगापिक्सल कैमरा

सैमसंग अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़ कर ऑफर लेकर आता है. सेल में प्रीमियम स्मार्टफोन से लेकर बजट फोन तक सभी तरह की रेंज पर कई तरह की छूट दी जा रही है. सेल में बात करें बेस्ट ऑफर की तो ग्राहक गैलेक्सी M52 5G को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं. फोन को 29,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहकों को इसपर 1,000 रुपये का बेनिफिट दिया जा रहा है. ये फोन दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ आता है.

इस फोन की सबसे खास बात इसका ट्रिपल कैमरा, 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले और 25W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है. फोन में होल पंच डिज़ाइन के साथ-साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा भी मौजूद है. आइए जानते हैं कैसे हैं Samsung Galaxy M52 5G के फुल स्पेसिफिकेशंस…

Samsung Galaxy M52 5G में 6.7-इंच का फुल HD+ सुपर AMOLED प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 20:9 अस्पेक्ट रेशियो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसका रेजोलूशन 1080×2 400 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 8GB तक का RAM मिलता है. स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ा सकते हैं. ये फोन दो कलर ब्लेजिंग ब्लैक और आइसी ब्लू में आता है.

कैमरे के तौर पर इस फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस लगा है. वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है.

पावर के लिए Samsung Galaxy M52 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 25W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, वाईफाई 6, ब्लूटूथ, जीपीएस, एसएफसी और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है.