EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

रोहित शर्मा ने भी दिखाया बड़ा दिल, सरकार समेत 4 संस्थाओं को डोनेट किए लाखों रुपये

नई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे देश की मदद करने का फैसला किया है। इतना ही नहीं, रोहित शर्मा ने केंद्र और राज्य सरकार के अलावा दो अन्य संस्थाओं को भी बड़ी रकम डोनेट करने का ऐलान किया है। मंगलवार को रोहित शर्मा ने खुद इस बात की जानकारी दी है कि वे पीएम केयर्स में 45 लाख रुपये जमा कराने जा रहे हैं, जबकि राज्य सरकार को वे 25 लाख रुपये की मदद देने वाले हैं।

रोहित शर्मा ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “हमें अपने देश को फिर से पैरों पर खड़ा करने की जरूरत है और इसकी जिम्मेदारी हम नागरिकों पर है। मैंने अपना हिस्सा डोनेट किया है। पीएम केयर्स फंड में 45 लाख रुपये, महाराष्ट्र चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में 25 लाख रुपये, 5 लाख रुपये फीडिंग इंडिया और इतने ही लाख रुपये आवारा कुत्तों के कल्याण के लिए डोनेट कर रहा हूं। आइए अपने नेताओं के पीछे खड़े हों और उनका समर्थन करें।”