EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

पाकिस्तान को धूल चटाकर वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में पहुंची थी ‘माही आर्मी’, जानिए मैच का हाल

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने भले ही अब तक सिर्फ दो बार वनडे विश्व कप जीता हो, लेकिन वर्ल्ड कप का इतिहास कुछ ऐसा है कि भारतीय टीम कभी भी पाकिस्तान के हाथों वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसा ही लगातार पांचवीं बार जब हुआ था तब भारत और पाकिस्तान की टीम का सामना साल 2011 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हुआ था। इस बार भी बाजी भारत ने ही मारी थी। यहां तक कि इसके बाद साल 2015 और फिर 2019 में भी पाकिस्तान को भारतीय टीम ने ही मात दी थी।

फिलहाल, आज हम बात कर रहे हैं साल 2011 के वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल की जो आज ही के दिन यानी 30 मार्च को पंजाब के मोहाली में हुआ था। इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन इस बड़े ग्राउंड पर टीम 260 रन की ही स्कोर बोर्ड पर लगा पाई थी। हालांकि, इस स्कोर को भी भारतीय टीम के गेंदबाजों ने अच्छी तरह से डिफेंड किया, जो पाकिस्तान के लिए पहाड़ जैसा साबित हुआ।

भारत को वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने अच्छी शुरुआत दी और दोनों ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े। इस बीच सहवाग छठे ओवर की पांचवीं गेंद पर 25 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हो गए। ऐसे में लग रहा था कि भारत बड़ा स्कोर खड़ा करेगा। सचिन तेंदुलकर ने 115 गेंदों में 11 चौके की मदद से 85 रन बनाकर आउट हुए, जबकि गौतम गंभीर 27 और विराट कोहली 9, एमएस धौनी 25 और रैना 36 रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर बल्लेबाजी करते हुए इस तरह 9 विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाए। ऐसे में 261 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान को भी अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन टीम के अंतराल पर विकेट गिरते चले गए। बीच में मिस्बाह उल हक उमर अकमल के बीच साझेदारी हुई, लेकिन टीम जीत नहीं हासिल कर पाई। 49.5 ओवर में पाकिस्तान की टीम 231 रन पर ढेर हो गई और भारत ने 29 रन से ये मैच जीत लिया और फाइनल में जगह बना ली।