सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए राज्य और केंद्र सरकार को दान की बड़ी रकम
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तमाम संगठन और लोग सामने आ रहे हैं। इसी बीच हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2019-20 की सीजन की विजेता बनी सौराष्ट्र की टीम के क्रिकेट संघ यानी सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने केंद्र और राज्य सरकार को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए एक बड़ी रकम दान में दी है। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री रिलीफ फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में 21-21 लाख रुपये डोनेट करने का फैसला किया है।
सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (SCA) भारत पर आई कोरोना वायरस की विपदा से लड़ने के लिए आगे आया है। एससीए ने प्राइम मिनिस्टर रिलीफ फंड को 21 लाख रुपये और इतने ही लाख रुपये गुजरात सरकार यानी गुजरात चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड के लिए डोनेट किए हैं, जिससे कि COVID-19 जैसी महामारी से लड़ा जा सके। इससे पहले कई और क्रिकेट संघों ने भी सरकारों को बड़ी रकम दान में देने का फैसला किया है।
सौराष्ट्र क्रिकेट संघ से पहले बंगाल क्रिकेट संघ ने 25 लाख रुपये और CAB के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया ने 5 लाख रुपये अलग से चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में डोनेट करने का फैसला किया है। इसके अलावा हैदराबाद क्रिकेट संघ और असम क्रिकेट संघ ने अपने स्टेडियम को क्वारंटाइन फैसिलिटी के लिए उपलब्ध कराने का ऑफर सरकार को दिया है। वहीं, बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने 4 लाख रुपये जुटाए हैं जो सीएम रिलीफ फंड में दान किए गए हैं।
क्रिकेट संघों की बात करें तो सबसे बड़ी रकम मुंबई क्रिकेट एसोसिशन ने चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड में दान देने का फैसला किया है। एमसीए ने मुंबई सरकार को 50 लाख रुपये डोनेट करने का फैसला किया है। बता दें कि मुंबई भारत में कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है, जहां अब तक 100 से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। भारत की बात करें तो अब पूरे देश में 17 लोगों की जान शुक्रवार 27 मार्च की दोपहर 12 बजे तक हो चुकी है।