भुवनेश्वर कुमार का बड़ा खुलासा, बोले- बीवी ने मेरा फेसबुक अकाउंट हैक करके किया था ये काम
नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भुवनेश्वर कुमार को चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने वापसी की, लेकिन फिर से उनको गंभीर चोट स्पोर्ट हर्निया के रूप में लगी। इस चोट से उबरने में उनको कई महीने लगे और उन्होंने भारतीय टीम में वापसी की, लेकिन सीरीज कोरोना वायरस की वजह से रद हो गई। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार अपने घर पर समय बिता रहे हैं। इसी बीच उन्होंने खुलासा किया है कि एक बार उनकी पत्नी ने उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया था।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है कि उनकी पत्नी नुपुर नागर ने एक बार उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर लिया था और उसके बाद से उन्होंने कभी भी अपना अकाउंट यूज नहीं किया। क्रिजबज को दिए एक खास इंटरव्यू में भुवी ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई किस्से शेयर किए और अपने रिलेशन से जुड़े कई खुलासे भी किए।