EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

वनडे क्रिकेट में इस जोड़ी ने सबसे ज्यादा बार बनाए हैं 150 प्लस रन, आज तक है वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के साथ कई साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है। बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव गांगुली और दाएं हाथ के बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की ओपनिंग जोड़ी भी काफी फेमस रही है। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारतीय टीम को दर्जनों मैच जिताए हैं। इसी दौरान सचिन और गांगुली ने मिलकर वनडे क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है।

 

दरअसल, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली की जोड़ी ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 150 या इससे ज्यादा रन की साझेदारी करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। कोरोना वायरस की वजह से भले ही आज क्रिकेट पूरी दुनिया में बंद हो, लेकिन सचिन-सौरव का ये रिकॉर्ड अभी तक अटूट है। हालांकि, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के पीछे एक और भारतीय जोड़ी हाथ धोकर पीछे पड़ी हुई है और कुछ ही मैचों में ये रिकॉर्ड टूट भी सकता है।

जी हां, सचिन और गांगुली ने मिलकर जहां एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 बार 150 से ज्यादा रन की साझेदारी की है, जबकि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। रोहित-विराट ने अब तक 11 बार वनडे क्रिकेट में 150 से ज्यादा रन की साझेदारी की हुई है। अगर दोनों बल्लेबाजों के आंकड़ों पर नज़र डालें तो अगले कुछ मैचों में वे इस रिकॉर्ड की बराबरी ही नहीं, बल्कि इसे तोड़ सकते हैं।