EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

जानिए कैसे बच सकते हैं Coronavirus से, रोहित शर्मा ने वीडियो जारी कर बताए उपाय

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में भय का माहौल बना दिया है। हर तरफ लोग इसको लेकर आतंकित हैं और इससे बचने के तमाम उपाय कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने कोरोना से डरने की जगह समझदारी से काम लेने की सलाह दी है। उन्होंने कोरोना को लेकर अपनी बात रखी और देशवासियों से इसको लेकर बचाव के हरसंभव उपाय करने के लिए प्रेरित किया।

रोहित शर्मा ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने कोरोना के बढ़ते खतरे से सजग रहने की सलाह दी है। रोहित ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि लोगों को इसको लेकर ज्यादा सतर्क और समझदारी से काम लेने की जरूरत है।

उन्होंने कहा, पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बहुत ही मुश्किल रहे हैं। पूरी दुनिया ही इस वक्त मुश्किल में है जो देखकर काफी दुख होता है। इस वक्त में जो सबसे ज्यादा अहम है कि सभी एक साथ मिलकर खड़े हों। हम इस वक्त सिर्फ एक ही चीज कर सकते हैं और वो है थोड़ा सा सतर्क और ज्यादा सावधान रहना। अपने आसपास से बारे में पूरी जानकारी रखें, जब भी कोई ऐसे लक्षण नजर आए तो तुरंत ही पास की मेडिकल टीम को इससे अवगत कराएं।