EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Coronavirus Sports LIVE Updates: बीसीसीआई ने स्थगित किए सभी मुकाबले, NZ गेंदबाज का टेस्ट नेगेटिव

नई दिल्ली। Coronavirus Sports LIVE Updates: कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते खतरे की वजह से एक के बाद एक खेल के आयोजन को स्थगित किया जा रहा है। शुक्रवार को भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के बाकी बचे दोनों मुकाबलों को स्थगित करने का फैसला लिया गया। वहीं शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड वनडे सीरीज को भी रद करना पड़ा।

बीसीसीआई ने अगली जानकारी तक सभी घरेलू मुकाबले स्थगित करने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक विजय हरारे ट्रॉफी, इरानी कप, सीनियर महिला वनडे नॉट आउट मुकाबले, सीनियर महिला वनडे चैलेंजर्स, महिला अंडर 19 टी20 लीग के मुकाबले फिलहाल नहीं कराएं जाएंगे।

न्यूजीलैंड के गेंदबाज का टेस्ट नेगेटिव

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लोकी फुर्ग्युसन का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव पाया गया है। शनिवार की शाम को लोकी के टेस्ट की रिपोर्ट के बारे में जानकारी दी है। टीम की तरफ से कहा गया है कि वो बिल्कुल ठीक हैं और अगर चाहें तो घर वापस लौट सकते हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रैक्टिस की रद

चेन्नई सुपर किंग्स ने शनिवार को प्रैक्टिस सेशन को रद करने का फैसला लिया। टीम के खिलाड़ी 2 मार्च से ही इस साल होने वाले आईपीएल की प्रैक्टिस कर रहे हैं। महेंद्र सिंह धौनी, सुरेश रैना और अंबाती रायडू ने प्रैक्टिस से दूर रहने का फैसला लिया।

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने 31 मार्च तक सभी तरह की गतिविधी पर रोक लगाने का फैसला लिया है।