IPL 2020: इस साल नहीं खेला जाएगा IPL, टूर्नामेंट हो सकता है रद :Reports
नई दिल्ली, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा कराया जाने वाली टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग रद किया जा सकता है। शुक्रवार को टूर्नामेंट के आयोजन को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला लिया गया था। अब खबर आ रही है कि इसे रद भी किया जा सकता है।
कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने 29 मार्च से खेले जाने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है। अब आईपीएल के 13वें सीजन को रद किए जाने की खबर आ रही है। अगर आने वाले दिनों में हालात में सुधार नहीं हुए तो टूर्नामेंट का आयोजन को रद किया जा सकता है।
BCCI के एक अधिकारी ने स्पोर्ट्स स्टार से बात करते हुए बताया कि अगर 20 अप्रैल तक टूर्नामेंट नहीं कराया जा सका तो इसे रद करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “अगर आईपीएल को कराया जाना है तो 20 अप्रैल तक शुरू कराना होगा। अगर ऐसा संभव नहीं हो पाया तो इसको लेकर 10 अप्रैल तक कर लिया जाएगा। 20 तारीख तक टूर्नामेंट नहीं कराया जा सकात को फिर अगले साल ही इसका आयोजन हो पाएगा।”
महामारी के तौर पर उभरा कोरोना वायरस पूरी दुनिया में पैर पसार चुका है। लगातार खेल के इवेंट इस वायरल की वजह से स्थगित किए जा रहे हैं। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले आखिरी दो वनडे मुकाबलों को शुक्रवार को रद करने का फैसला लिया गया। वहीं शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज को भी स्थगित करने का फैसला लिया। इससे पहले शुक्रवार को ही श्रीलंका दौरे पर लगी इंग्लैंड की टीम ने भी दौरा स्थगित कर वापस लौटने का फैसला किया।