EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

दिल्ली सरकार ने IPL के आयोजन पर लगाई रोक, जानिए किस शहर में हो सकते हैं दिल्ली के मुकाबले

नई दिल्ली। Delhi Government bans IPL 2020 भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के आयोजन पर कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को घोषणा करते हुए बताया कि दिल्ली में आईपीएल के मुकाबलों के आयोजन की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली में अगर यह मैच नहीं होते हैं तो बीसीसीआई को इसके आयोजन के लिए दूसरे विकल्प की तलाश करनी होगी।

इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 29 मार्च के होनी है और ऐसी खबर है टूर्नामेंट के मुकाबलों को खाली स्टेडियम में कराया जा सकता है। 30 मार्च को दिल्ली में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का मुकाबला होना है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा, दिल्ली में सभी तरह से खेल इवेंट पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है, इसमें आईपीएल भी शामिल है।

इस घोषणा के बाद बीसीसीआई आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीम दिल्ली के मुकाबलों के किसी और जगह पर कराने की योजना बना रही है। पीटीआई से बात करते हुए बीसीसीआई के सूत्र ने बताया, इस वक्त लखनऊ आईपीएल के मुकाबलों की मेजबानी करने को तैयार है। अगर मुकाबलों को खाली स्टेडियम में कराया जाता है तो इसका कोई खास मतलब नहीं रह जाता यह किस जगह खेला जाएगा।