EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज का हुआ ‘कोरोना वायरस’ टेस्ट, किया टीम से अलग

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिजर्ड्सन न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार को पहला वनडे मैच नहीं खेलेंगे। केन बीमार हैं जिसके बाद उनका कोरोना वायरस का टेस्ट कराया गया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम को केन के टेस्ट के नतीजों का इंतजार है।

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का मुकाबला खेला जाना है। सीरीज के पहले मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम में चिंता का माहौल है। टीम के तेज गेंदबाज केन रिचर्ड्सन बीमार है जिसके बाद उनका कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया है। डॉक्टर इस बात को लेकर आश्वस्त होना चाहते हैं कि केन कहीं COVID-19 के संक्रमणित तो नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया का प्रवक्ता ने cricket.com.au से केन की बीमारी पर बात करते हुए कहा, “टीम के मेडिकल स्टाफ केन के गले के इनफैक्शन का इराज कर रहे हैं लेकिन हमने ऑस्ट्रेलिया सरकार प्रोटोकॉल का पालन करने का फैसला लिया है। इसके मुताबिक केन के टीम के बाकी खिलाड़ियों के दूर रखा जाए और उनके सभी जरूरी टेस्ट कराए जाए। वो विदेशी यात्रा करने 14 दिन बाद यहां लौटे हैं।”

“एक बार जब हमें उनके टेस्ट के नतीजें मिल जाएंगे और केन अगले कुछ दिन में ठीक हो जाएं तो फिर वो टीम के साथ दोबारा से जुड़ सकते हैं। जब तक चीजों नहीं बदलती है तब तक इसको लेकर हम आगे कोई कमेंट नहीं करना चाहेंगे।”