पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट की चुनौती, IPL की बेस्ट टीम भी PSL की टीम को नहीं हरा सकती
नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट पर आपत्तिजनक बयान दिया है। हाल ही में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर विवादित बयान देने वाले रज्जाक ने अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा कराई जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग पर कटाक्ष किया है। रज्जाक ने कहा कि कोई भी पाकिस्तान सुपर लीग की टीम आईपीएल की बेस्ट टीम को आसानी से हरा सकती है।
पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और पूर्व कप्तान अक्सर ही टीम इंडिया और बीसीसीआई को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं। ताजा मामला है भारत के खिलाफ उलजलूल बयानबाजी करने वाली पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक का है। उन्होंने दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली पॉपुलर टी20 लीग में से एक इंडियन प्रीमियर लीग की तुलना पाकिस्तानी सुपर लीग से कर दी है। उनका मानना है कि अगर आईपीएल की बेस्ट टीम का सामना पीएसएल की सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ हुआ तो पाकिस्तानी लीग की टीम को जीत मिलेगी।
पाकिस्तानी पत्रकार साज सादिक ने रज्जाक के बयान को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात को हवा दे दी। भारतीय क्रिकेट हमेशा से ही पाकिस्तान से बेहतर रहा है। आज तक आईसीसी के बड़े इवेंट में भारतीय टीम का ही दबदबा देखने को मिला है। आईसीसी वनडे विश्व कप में आज तक पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा पाया है।