Ind vs Aus: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया, 2-1 से जीती वनडे सीरीज
नई दिल्ली। India vs Australia 3rd ODI Match Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने बाजी मारी। भारत ने रोहित शर्मा के शतक के दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को 7 विकेट से हराकर 3 मैचों की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया। इसके अलावा भारत की वनडे क्रिकेट में ये 200वीं जीत थी। इस मैच में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच जबकि विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
इस निर्णायक मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर बल्लेबाजी की। स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 9 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने 286 रन बनाए। इस तरह भारत के सामने मैच और सीरीज जीत के लिए 287 रन का लक्ष्य रखा। मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
भारतीय टीम ने 287 रन के टारगेट को 47.3 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेजबान भारत की ओर से रोहित शर्मा ने 119 रन की पारी खेली, जबकि कप्तान विराट कोहली 89 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की मैच फिनिशिंग पारी खेली, जो भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम रही। भारतीय बल्लेबाजों ने कंगारू टीम के मुख्य तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की जमकर धुनाई की।