IND vs AUS: आज के मुकाबले में जो जीता उसकी होगी सीरीज, जानिए कब और कहां देखें मुकाबला
नई दिल्ली। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आज तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबले में उतरेगी। मुंबई में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया था जबकि राजकोट में टीम इंडिया ने 36 रन से जीत दर्ज की। सीरीज में इस वक्त दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। आज के मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम सीरीज जीतने में कामयाब होगी।
भारतीय टीम ने राजकोट के दूसरे मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की थी। शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह किफायती रहे थे जबकि कुलदीप यादव, नवदीप सैनी और मोहम्मद शमी ने विकेट चटकाए थे। चलिए आपको बताते हैं आज के मुकाबले से जुड़ी तमाम बातें