EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को किया चारों खाने चित, वार्नर और फिंच ने ठोके शतक

नई दिल्ली, जेएनएन। India vs Australia 1st ODI Match Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसमें मेजबान भारतीय टीम को बड़ी हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को 10 विकेट से रौंदकर इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और एरोन फिंच ने एकतरफा कर दिया। दोनों ने शतकीय पारी खेली।

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 49.1 ओवर में 255 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसमें शिखर धवन ने 74 और केएल राहुल ने 47 रन की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3, पैट कमिंस और केन रिचर्डसन ने 2-2 विकेट चटकाए।

उधर, 256 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वार्नर और एरोन फिंच के शतकों की बदौलत 37.4 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया। वार्नर 128 रन बनाकर और फिंच 110 रन बनाकर नाबाद लौटे। इस मैच में भारतीय टीम के सभी गेंदबाज विकेट लेने के लिए तरसते रहे। टीम के तीनों तेज गेंदबाजों ने 7 से ज्यादा की औसत से रन लुटाए, जबकि दोनों स्पिनरों ने 5 से ज्यादा की औसत से रन दिए। दूसरा मैच 17 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा।