Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल की पहली जीत हासिल करने उतरेगी टीम इंडिया
मुंबई। भारतीय टीम मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत करेगी। साल के पहले वनडे सीरीज का आगाज टीम इंडिया जीत के साथ करना चाहेगी। पहले वनडे में पारी का आगाज करने के लिए रोहित शर्मा के साथ फॉर्म में चल रहे लोकेश राहुल और अनुभवी शिखर धवन में से किसी एक को चुनना होगा।
इस मैच में तीनों बल्लेबाजों के मैच में खेलने की पूरी उम्मीद है और ऐसे में भारतीय कप्तान विराट कोहली चौथे नंबर पर खेलने के लिए तैयार हैं। अगर मौजूदा फॉर्म को मानक माना जाता है तो राहुल इस दौड़ में धवन को पीछे छोड़ देंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों के क्रिकेट में धवन का रिकॉर्ड शानदार है।
दोनों टीमों के बीच वनडे विश्व कप में पिछले मुकाबले के दौरान धवन ने शतक जड़कर भारत की आसान जीत की नींव रखी थी। हालांकि इस मुकाबले को सात से अधिक महीने बीत चुके हैं और तब से धवन चोटों से परेशान रहे हैं। धवन इस दौरान खराब फॉर्म से भी जूझते रहे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पिछले टी-20 मैच में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था।
विश्व कप के दौरान धवन की मौजूदगी में राहुल कामचलाऊ हल के तौर पर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इस क्रम पर श्रेयस अय्यर के उम्दा प्रदर्शन से वानखेड़े स्टेडियम में उनके पांचवें नंबर उतरने की संभावना है।