EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

Ind vs NZ: न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम सलेक्शन आज, हार्दिक पांड्या की वापसी तय!

नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम को इसी महीने न्यूजीलैंड के मुश्किल दौरे पर जाना है। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के साथ टी20, वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलना है। जानकारी के मुताबिक आज मुंबई में इस दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम का चुनी जाएगी। टीम में चोट के बाद वापसी कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी तय मानी जा रही है।

न्यूजीलैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम का चयन मुंबई में आज किया जाना है। आईएएनएस की खबर के मुताबिक भारतीय टीम 19 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेलने के अगले दिन ही न्यूजीलैंड के लिए रवाना हो जाएगी।

आईएएनएस की खबर के मुताबिक रविवार को भारतीय टीम का चयन मुंबई में किया जाना है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खत्म होने के अगले ही दिन टीम न्यूजीलैंड में सीरीज खेलने के लिए रवाना हो जाएगी। भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज में खेलना है। पहला मुकाबला 24 जनवरी को ऑक्लैंड में खेला जाना है।

सूत्र ने बताया, “रविवार को चयनकर्ता न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 टीम का चयन करेगी। टी20 टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेलने के बाद बैंगलुरू से न्यूजीलैंड के लिए रवाना होगी। मैच को खेलने के बाद ही टीम के सभी खिलाड़ी एक जगह जमा होंगे और न्यूजीलैंड के दौरे के लिए रवाना हो जाएंगे।”