EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

T20 के सबसे सफल गेंदबाज लसिथ मलिंगा भारतीय दौरे पर नहीं ले पाए एक भी विकेट

नई दिल्ली,। लसिथ मलिंगा अंतरराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने में सफलता हासिल की है और वो इस प्रारूप में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं। इसमें कोई शक नहीं कि मलिंगा एक स्टार गेंदबाज हैं जो अपनी बेहतरीन यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं, लेकिन भारतीय दौरे पर ये गेंदबाज बेहद साधारण दर्जे का साबित होकर रह गया।

लसिथ मलिंगा को नहीं मिला एक भी विकेट

लसिथ मलिंगा की कप्तानी में श्रीलंका की टीम ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज खेली जिसमें उन्हें 2-0 से हार मिली। यानी साफ तौर पर एक कप्तान के रूप में मलिंगा का ये दौरा असफल रहा। वहीं एक गेंदबाज के तौर पर मलिंगा इस भारतीय दौरे पर एक भी विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए। भारत व श्रीलंका के बीच पहला टी 20 मुकाबला गुआहाटी में होना था, लेकिन बारिश की वजह से ये मैच नहीं हो पाया।

इसके बाद दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला गया जहां टीम इंडिया को 7 विकेट से जीत मिली। इस मैच में मलिंगा ने चार ओवर में 41 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। वहीं पुणे में खेले गए तीसरे मैच में भारत को 78 रन से जीत मिली और इस मैच में भी मलिंगा ने चार ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 40 रन दिए, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिल पाई। यानी इस दौरे पर मलिंगा भारत के खिलाफ एक भी विकेट लेने में सफल नहीं रहे।