EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

14 महीने बाद शिखर धवन के बल्ले से निकली बड़ी पारी, श्रीलंका के खिलाफ ठोकी तूफानी फिफ्टी

नई दिल्ली, । Shikhar Dhawan fifty: श्रीलंकाई टीम के खिलाफ पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला बोला। शिखर धवन ने लंबे समय बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, इसके बाद वे जल्दी आउट भी हो गए। श्रीलंका के खिलाफ पहले कुछ ओवरों में वे धीमी नज़र आए, लेकिन बाद में उन्होंने सभी गेंदबाजों को अपना निशाना बनाया।

शिखर धवन ने 34 गेंदों पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, 36 गेंदों में 52 रन की पारी खेलकर शिखर धवन आउट हो गए। शिखर धवन ने अपनी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 144.44 का रहा। आपको जानकर हैरानी होगी कि शिखर धवन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक साल 2019 नहीं, बल्कि साल 2018 में नवंबर के महीने में लगाया था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के मैदान पर 21 नवंबर 2018 को 42 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 76 रन की पारी खेली थी। हालांकि, वे अपनी टीम को मैच जिताने में कामयाब नहीं हुए थे। इसके बाद से वे कुछ मैचों में 40 रन के आसपास बनाकर आउट हो जा रहे थे, या फिर दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहे थे। वहीं, पिछले साल वर्ल्ड कप और फिर सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी में उनको चोट लग गई थी, जिसके कारण वे खेल नहीं पाए थे।