Ind vs SL: सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब और कहां देखें मुकाबला
नई दिल्ली। भारतीय टीम आज शाम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में खेलने उतरेगी। इंदौर में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया को सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल हुई अब पुणे में भारत सीरीज पर कब्जा करना चाहेगा।
भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में सीरीज का पहला मैच खेला जाना था लेकिन बारिश की वजह से वह रद हो गया था। इंदौर टी20 में भारत ने श्रीलंका द्वारा दिए गए 142 रन के लक्ष्य का पीछा कर जीत हासिल की थी। तीसरा मैच आज शाम पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है।
कहां खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मैच ?
भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाने वाला तीसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।