EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

मैच हारने के बाद श्रीलंकाई टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुआ टीम से बाहर

इंदौर, एएनआइ। India vs Sri Lanka T20I Series: यहां खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को भारत ने 7 विकेट से हरा दिया। इसके बाद श्रीलंकाई टीम के लिए एक और बुरी खबर आई। दरअसल, श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर इसुरु उड़ाना भारत के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मैच से चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

इस बात की पुष्टि श्रीलंकाई टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने की है। श्रीलंकाई टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने कहा है कि इसुरु उड़ाना तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। इसुरु उड़ाना को बैक इंजरी हुई है, जिसके कारण वे अगले मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। उड़ाना का ये समस्या इंदौर में भारतीय पारी की शुरुआत से पहले वार्मअप सेशन के दौरान हुई थी।

कोच ने कहा- मैं डॉक्टर नहीं हूं

मिकी आर्थर ने दूसरे मैच के समाप्त होने के बाद कहा है, “मैं डॉक्टर नहीं हूं, लेकिन मैंने उसको ड्रेसिंग रूम देखा है, उसे बहुत दर्ज हैI बीमारी क्या है, मुझे वास्तव में नहीं पता। मैं आशा करता हूं कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले ठीक हो जाए। मुझे लगता है कि उसे कुछ धक्का सा लगा है, उसे पीठ में कुछ मिला है, मैं वास्तव में उसके लिए शुभकामनाएं देता हूं कि वो जल्दी ठीक हो।