EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

T20I में श्रीलंका के खिलाफ 94 की औसत से रन बनाने वाले विराट तोड़ सकते हैं रोहित का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। विराट कोहली के लिए पिछला साल उनके अंतरराष्ट्रीय करियर के लिहाज से काफी अच्छा बीता और अब वो 2020 का पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलने उतरेंगे। जाहिर है विराट की यही कोशिश होगी कि वो इस टीम के खिलाफ एक अच्छी पारी खेलकर साल का आगाज शानदार तरीके से करें। T20I में विराट का रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ अब तक बेहद शानदार रहा है साथ ही विराट के पास रोहित शर्मा के एक रिकॉर्ड को तोड़ने का भी बेहतरीन मौका होगा। 

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ अब तक अपने करियर में सिर्फ चार मैच खेले हैं। इन चार मैचों में उन्होंने 94.33 की औसत से रन बनाए हैं जो अपने आप में काफी शानदार है। विराट ने इस टीम के विरुद्ध खेले चार मैचों में कुल 283 रन बनाए हैं और उनकी बेस्ट पारी 82 रन रही है। विराट की खास बात ये रही कि उन्होंने चारों मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली। जाहिर है इस बार भी वो अपने इस खास सफर को आगे बढ़ाने की पूरी कोशिश करेंगे।

वहीं विराट के पास इस मैच में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ने का भी शानदार मौका होगा। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ खेले 15 अंतरराष्ट्रीय टी 20 मैचों में 22.23 की औसत से कुल 289 रन बनाए हैं। वहीं विराट के नाम पर 283 रन हैं। यानी अगर वो इस मैच में 7 रन और बना लेते हैं तो वो श्रीलंका के खिलाफ भारत की तरफ से T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ देंगे।