EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

MS Dhoni की तरह एक और टिकट कलेक्टर ने मचाया तहलका, क्या नसीब में है नीली जर्सी?

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धौनी टिकट कलेक्टर से कब सबसे सफल कप्तान और क्रिकेटर बन गए, पता ही नहीं चला। गली क्रिकेट से घरेलू क्रिकेट में कदम रखने वाले महेंद्र सिंह धौनी को टिकट कलेक्टर की नौकरी मिली थी। इसके बाद उन्होंने क्रिकेट को ही अपना करियर चुना और वे आगे बढ़े। ठीक इसी तरह भारतीय टीम को एक और टिकट कलेक्टर एक क्रिकेट के रूप में मिल सकता है।

दरअसल, मौजूदा रणजी ट्रॉफी में एक खिलाड़ी है जो टिकट कलेक्टर है, लेकिन उसने बतौर क्रिकेटर तहलका मचाया हुआ। जी हां, हम बात कर रहे हैं छोटे से शहर के एक साधारण से लड़के हिमांशु सांगवान (Himanshu Sangwan) की जो एक दिन भारतीय टीम का चमकता सितारा बन सकता है। पनी मेहनत और संघर्ष के बूते हिमांशु सांगवान बड़े-बड़े खिलाड़ियों के होश उड़ा रहा है।

मुंबई के खिलाफ रणजी मैच में बरपाया कहर

हरियाणा के रहने वाले तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान इस समय रेलवे की टीम की ओर से रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर टिकट कलेक्टर का काम कर चुके हिमांशु सांगवान ने इसी साल अपना फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20(सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी) डेब्यू किया। हालांकि, इससे पहले हिमांशु सांगवान को कोई जानता भी नहीं था, लेकिन मुंबई की टीम को चारों खाने चित करने में रेलवे की टीम में अहम योगदान देने वाले हिमांशु सांगवान इन दिनों चर्चा में हैं।

मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में मेजबान मुंबई और रेलवे की टीम के बीच खेले गए रणजी मैच में हिमांशु सांगवान के प्रदर्शन की बदौलत रेलवे (Railways) ने 41 बार की चैंपियन मुंबई की टीम को हरा दिया। अभी तक मुंबई की टीम कभी भी रेलवे के खिलाफ मैच नहीं हारी थी, लेकिन हिमांशु सांगवान के आगे अजिंक्य रहाणे और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाजों की एक नहीं चली। हिमांशु सांगवान ने मैच में छह विकेट लिए और टीम को जीत दिलाई। पहली पारी में हिमांशु ने एक विकेट चटकाया था, जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट लेकर मुंबई को 198 रनों पर समेट दिया था।