EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टीम इंडिया के साल 200 के पूरा शेड्यूल को कर लीजिए नोट, वर्ल्ड कप की भी डेट हुई फिक्स

नई दिल्ली। Indian Cricket Team Schedule for 2020: भारतीय टीम के लिए अगला साल यानी 2020 काफी व्यस्त रहने वाला है। भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एक के बाद एक टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। इसी साल कई बड़े टूर्नामेंट भी हो वाले हैं, जिसमें आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप और आइपीएल शामिल है। ऐसे में कहा जा सकता है कि भारतीय टीम के लिए ये साल काफी बिजी होगा।

टीम इंडिया को विराट कोहली की कप्तानी में साल 2020 की शुरुआत 5 जनवरी से करनी है, जब श्रीलंकाई टीम के खिलाफ टीम इंडिया पहला टी20 मैच खेलने उतरेगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि भारतीय टीम को जनवरी के महीने में ही कुल 10 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेलने हैं, जिसमें से 7 टी20 मैच हैं, जबकि तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मुकाबले हैं। वहीं, फरवरी में भी भारतीय टीम को विदेशी सरजमीं पर एक के बाद एक अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

भारत की अंडर 19 टीम के लिए ये साल काफी यादगार होने वाला है। जनवरी 2020 में भारत को साउथ अफ्रीका में आइसीसी अंडर U19 वर्ल्ड कप खेलना है। गौरतलब है कि टीम इंडिया अपने अंडर 19 वर्ल्ड कप के खिताब को बचाने उतरेगी, क्योंकि भारत की युवा टीम मौजूदा चैंपियन है, लेकिन फिलहाल हम भारत की सीनियर टीम के शेड्यूल की बात कर रहे हैं जो काफी हेक्टिक है। आइए जानें कब कहां भारत को कौन सी सीरीज खेलनी है।

घरेलू सरजमीं पर भारत श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज 5 से 10 जनवरी 2020 के बीच खेलेगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को 14 जनवरी से 19 जनवरी तक 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं, जनवरी में ही भारत की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर जाएगी, जहां विराट कोहली एंड टीम को 24 जनवरी से 4 मार्च तक 5 मैचों की टी20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।