EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

टी 20 क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर बनाया रिकॉर्ड


Namibia Beat South Africa: विंडहोक के नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया एकमात्र टी20 मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर-5 पर मौजूद साउथ अफ्रीका को नामीबिया ने 4 विकेट से हराकर सबको चौंका दिया. यह नामीबिया की क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीतों में से एक है. मैच के दौरान नामीबिया के खिलाड़ियों ने शानदार टीम प्रदर्शन दिखाया खासकर गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को 134 रनों पर रोककर जीत की नींव रखी, जिसे बाद में बल्लेबाजों ने पूरा कर दिया.

साउथ अफ्रीका की कमजोर शुरुआत

मैच की शुरुआत से ही साउथ अफ्रीका की टीम दबाव में नजर आई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम के ओपनर क्विंटन डिकॉक महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. रीजा हेंड्रिक्स भी 7 रन से आगे नहीं बढ़ सके. 25 रन तक पहुंचते-पहुंचते अफ्रीकी टीम अपने दोनों सलामी बल्लेबाज गंवा चुकी थी.
रुबिन हरमन ने थोड़ी कोशिश जरूर की और 18 गेंदों पर 23 रन बनाए, लेकिन वो भी 9वें ओवर में पवेलियन लौट गए. इसके बाद पिटोरियस (22) और कप्तान डोनोवन फरेरा (4) भी टिक नहीं पाए. नतीजा ये हुआ कि 100 रन के भीतर ही साउथ अफ्रीका के 6 विकेट गिर गए.

नामीबिया की कसी हुई गेंदबाजी

नामीबिया के गेंदबाजों ने पूरे मैच में शानदार नियंत्रण बनाए रखा. उन्होंने साउथ अफ्रीका को कभी भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. हर ओवर में रन रोकने की रणनीति ने विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. जेम्स स्मिथ जरूर 31 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, लेकिन बाकी बल्लेबाज दो अंकों में संघर्ष करते रहे. बी फॉर्च्यून ने 19 और गेराल्ड कोएट्जे ने 12 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम किसी तरह 8 विकेट पर 134 रन तक पहुंच पाई.

नामीबिया की पारी में आए उतार-चढ़ाव

135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नामीबिया की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही. टीम ने 28 रन पर अपने दोनों ओपनर खो दिए. लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे लेकिन अहम योगदान देकर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया. कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने 21 रन बनाए, जबकि मलान क्रुगर ने 18 रन का योगदान दिया. इसके अलावा साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की गलतियों से मिले 18 एक्स्ट्रा रन नामीबिया के लिए बेहद उपयोगी साबित हुए. मैच का रोमांच आखिरी ओवर तक बना रहा, जब टीम को 11 रन चाहिए थे.

आखिरी गेंद पर ऐतिहासिक जीत

आखिरी ओवर में जब नामीबिया को 11 रन चाहिए थे, तब विकेटकीपर बल्लेबाज जेन ग्रीन ने मोर्चा संभाला. पहली ही गेंद पर उन्होंने शानदार छक्का जड़ा, जिससे टीम का आत्मविश्वास बढ़ गया. अब पांच गेंदों पर पांच रन की जरूरत थी, लेकिन साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने वापसी करने की कोशिश की. आखिर में जब अंतिम गेंद पर 4 रन की दरकार थी, तो जेन ग्रीन ने दमदार चौका लगाकर नामीबिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई. उन्होंने 23 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 30 रन बनाए और मैन ऑफ द मोमेंट बने.

ये भी पढ़ें-

यह खिलाड़ी सहवाग का रिकॉर्ड… मोहम्मद कैफ ने यशस्वी जायसवाल की पारी के बाद की बड़ी भविष्यवाणी

अफगानिस्तान की आंधी में उड़ा बांग्लादेश, 81 रनों से मात देकर सीरीज पर जमाया कब्जा, राशिद और इब्राहिम चमके