Happy Birthday Rinku Singh: मंगेतर प्रिया और बहन ने कुछ इस अंदाज में किया रिंकू को बर्थडे विश, देखें वीडियो
Happy Birthday Rinku Singh: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह आज 28 साल के हो गए हैं. उनके जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है. परिवार, मंगेतर और फैन्स ने इस बाएं हाथ के बल्लेबाज को अलग-अलग अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. रिंकू की बहन नेहा सिंह (Neha Singh) ने एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर रिंकू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं मंगेतर प्रिया सरोज (Priya Saroj) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं.
बर्थडे पर परिवार से मिला प्यार
रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पूरा परिवार वीडियो कॉल के जरिए उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहा है. वीडियो में रिंकू के चेहरे पर मुस्कान देखते ही बनती है. इस दौरान परिवार की एक छोटी बच्ची उछलते हुए कहती है हैप्पी बर्थडे रिंकू भैया! जिसे सुनकर रिंकू काफी खुश हो जाते हैं. वीडियो में उनके घर के बाकी सदस्य भी उन्हें शुभकामनाएं देते नजर आते हैं.
रिंकू सिंह हमेशा से अपने परिवार के बेहद करीब रहे हैं. उन्होंने कई बार कहा है कि आज जो कुछ भी हैं, वह अपने माता-पिता और भाई-बहनों की मेहनत और दुआओं की वजह से हैं.
प्रिया सरोज का स्पेशल पोस्ट
रिंकू सिंह की मंगेतर और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज ने भी अपने होने वाले पति को जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी और रिंकू की सगाई की तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन में लिखा हैप्पी बर्थडे
प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की सगाई इसी साल हुई थी. दोनों की जोड़ी को फैन्स सोशल मीडिया पर खूब पसंद करते हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
BCCI ने भी दी शुभकामनाएं
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर रिंकू सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. बीसीसीआई ने रिंकू की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा प्रतिभाशाली, टीम इंडिया के बल्लेबाज रिंकू सिंह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.
फैन्स ने भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट किए और अपने चहेते खिलाड़ी के लिए शुभकामनाएं दीं. रिंकू की मेहनत और उनके विनम्र स्वभाव की तारीफ करते हुए फैन्स ने लिखा कि वह आने वाले समय में भारतीय टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक बनेंगे.
रिंकू का क्रिकेट करियर
रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) में हुआ था. संघर्षों से भरी जिंदगी से निकलकर उन्होंने क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई. घरेलू क्रिकेट और IPL में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला. रिंकू ने अब तक 34 T20I मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 42.30 की औसत से 550 रन बनाए हैं. उनके नाम 3 अर्धशतक भी दर्ज हैं. इसके अलावा, उन्होंने 2 वनडे मैचों में 55 रन बनाए हैं.
एशिया कप 2025 के फाइनल में उन्होंने शानदार पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी. रिंकू के बल्ले से निकले विजयी रन ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया था. उनकी शांत स्वभाव और मैच फिनिश करने की क्षमता की वजह से उन्हें टीम इंडिया का भरोसेमंद फिनिशर कहा जाता है.
ये भी पढ़ें-
टी 20 क्रिकेट में बड़ा उलटफेर, नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर बनाया रिकॉर्ड
यह खिलाड़ी सहवाग का रिकॉर्ड… मोहम्मद कैफ ने यशस्वी जायसवाल की पारी के बाद की बड़ी भविष्यवाणी