EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

कोहली का रिकॉर्ड तोड़कर कप्तान शुभमन गिल ने रचा इतिहास, धोनी के क्लब में ली एंट्री, वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया शानदार शतक


Shubman Gill Create History: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 10वां शतक पूरा किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 177 गेंदों पर नाबाद 129 रन बनाए और अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. गिल की इस पारी के दम पर भारत ने पहली पारी पांच विकेट के नुकसान पर 518 रन पर घोषित की. भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन यशस्वी जायसवाल ने बनाए. उन्होंने 175 रनों की शानदार पारी खेली.

गिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड

गिल ने बतौर कप्तान एक और ऐतिहासिक अचीवमेंट हासिल की. वह भारत के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट में 12 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाए हैं. इस मामले में गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

बतौर भारतीय कप्तान 12 पारियों के बाद सबसे ज्यादा 50+ स्कोर:

  • एमएस धोनी- 8
  • सुनील गावस्कर- 7
  • शुभमन गिल- 6
  • विराट कोहली- 5
  • विजय हजारे- 5

WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में शुभमन गिल का दबदबा जारी है. उन्होंने WTC इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

WTC इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक शतक:

  • शुभमन गिल – 10*
  • रोहित शर्मा – 9
  • यशस्वी जायसवाल – 7
  • ऋषभ पंत – 6
  • केएल राहुल – 6

एक साल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

गिल का यह साल बतौर कप्तान बेहद शानदार रहा है. वह 2025 में अब तक 5 टेस्ट शतक लगा चुके हैं. इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2017 और 2018 दोनों सालों में बतौर कप्तान 5-5 शतक जड़े थे.

एक कैलेंडर ईयर में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट शतक:

  • 5: शुभमन गिल (2025)
  • 5: विराट कोहली (2018)
  • 5: विराट कोहली (2017)
  • 4: विराट कोहली (2016)
  • 4: सचिन तेंदुलकर (1997)

डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा

गिल ने बतौर कप्तान सबसे तेज़ 5 टेस्ट शतक लगाने का कारनामा कर डॉन ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ दिया है. गिल ने मात्र 12 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि ब्रैडमैन ने 13 पारियों में 5 शतक लगाए थे.

बतौर कप्तान सबसे तेज़ 5 टेस्ट शतक:

  • 09 पारियां: एलेस्टेयर कुक
  • 10 पारियां: सुनील गावस्कर
  • 12 पारियां: शुभमन गिल
  • 13 पारियां: डॉन ब्रैडमैन
  • 14 पारियां: स्टीव स्मिथ

ये भी पढ़ें-

IND vs WI:हे भगवान ये क्या हो गया! डबल सेंचुरी से चूके यशस्वी जायसवाल, पारी की हुई सैड एंडिंग, देखें वीडियो

आपको रोहित शर्मा जैसे… पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने 2027 वर्ल्ड कप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी