EBM News Hindi
Leading News Portal in Hindi

IND vs WI:हे भगवान ये क्या हो गया! डबल सेंचुरी से चूके यशस्वी जायसवाल, पारी की हुई सैड एंडिंग, देखें वीडियो


भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला हो रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 173 रन बना लिए थे और अपने तीसरे दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे. उनका साथ देने के लिए दूसरे छोर पर कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) मौजूद थे. लेकिन दूसरे दिन की शुरुआत में ही भारत को बड़ा झटका लग गया. यशस्वी जायसवाल कप्तान गिल की एक गलतफहमी के चलते रन आउट हो गए. 

यशस्वी के साथ ये क्या हो गया?

भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल काफी शानदार फॉर्म के साथ खेल रहे थे. पहले दिन उन्होंने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की अच्छे से क्लास लगाई और दूसरे दिन भी वो उसी इरादे से उतरे लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. जिसके बाद पहले सेशन के खेल की शुरुआत के कुछ समय बाद ही एक गलतफहमी के चलते जायसवाल को अपना विकेट गवाना पड़ा. 

दूसरे टेस्ट के दौरान 92वें ओवर में एक घटना घटी. जिसने यशस्वी जायसवाल का डबल सेंचुरी का सपना तोड़ दिया. जायसवाल ने मिड-ऑफ की ओर गेंद खेलते ही रन के लिए कॉल की और दौड़ पड़े, लेकिन नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े कप्तान शुभमन गिल ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. जब तक जायसवाल को गलती का एहसास हुआ और वे वापस मुड़े, विकेटकीपर तेविन इमलाच ने गिल्लियां बिखेर दीं और वे रन-आउट हो गए. इस तरह उनकी शानदार 175 रन की पारी खत्म हो गई.

आउट होने पर क्या यशस्वी का गुस्सा झलका?

रन-आउट के बाद यशस्वी जायसवाल बेहद निराश और गुस्से में दिखे. उन्होंने मैदान छोड़ने से पहले अपना माथा थपाथपाया और शुभमन गिल से कुछ कहासुनी भी की. जायसवाल ने गिल से कहा मेरी कॉल थी यानी वे खुद रन के लिए तैयार थे और खतरे वाले छोर की ओर दौड़ रहे थे. लेकिन गिल के ठहर जाने से वे दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए. जायसवाल की बॉडी लैंग्वेज से यह साफ झलक रहा था कि वे खुद पर और अपने साथी पर दोनों पर नाराज थे.

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा

हालांकि रन-आउट ने उनकी डबल सेंचुरी की उम्मीदें खत्म कर दीं, पर इस पारी में उन्होंने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां अपने नाम कीं. 23 साल की उम्र से पहले टेस्ट में 150 से अधिक रन की पांचवीं पारी खेलकर जायसवाल ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन ने अपने 24वें जन्मदिन से पहले चार बार 150+ रन बनाए थे. इस मामले में अब यशस्वी सिर्फ महान डॉन ब्रैडमैन (8 बार) से पीछे हैं. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में बतौर ओपनर सातवां शतक लगाया, जिससे वे इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा (9 शतक) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने डिमुथ करुणारत्ने और उस्मान ख्वाजा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम छह-छह शतक दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें-

महंगी गाड़ियों से लेकर शानदार घड़ियों तक, लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं हार्दिक पांड्या, ऐसे करते है करोड़ों की कमाई

आपको रोहित शर्मा जैसे… पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने 2027 वर्ल्ड कप को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी