वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) के आगाज में अभी वक्त बाकी है, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने ऐसी भविष्यवाणी की है जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया है. जहां कुछ लोगों का मानना है कि उम्र बढ़ने के कारण रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शायद अगला वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे, वहीं कैफ का कहना है कि हिटमैन अफ्रीका की पिचों पर टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आएंगे. कैफ ने अपने यूट्यूब लाइव सेशन में कहा कि वह जरूर खेलेगा बॉस. कप्तानी भले ही छिन गई हो, लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर रोहित शर्मा अब भी भारत के लिए अहम खिलाड़ी हैं.
वर्ल्ड कप 2027 में क्या अनुभव जरूरत होगी?
जहां पिचें उछाल भरी और गेंदबाजी के लिए मददगार होती हैं. ऐसे में केवल नई टीम भेजना खतरनाक साबित हो सकता है. उन्होंने कहा कि आप पूरी तरह से युवा खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रह सकते. तेज गेंदबाजी वाली परिस्थितियों में अनुभव बेहद जरूरी होता है. वहां की पिचों पर गेंद काफी हिलती है, ऐसे में आपको रोहित शर्मा जैसे अनुभवी ओपनर की जरूरत पड़ेगी. कैफ ने इस बात पर भी जोर दिया कि अनुभवी बल्लेबाज टीम के लिए एक सहारा बनते हैं, खासकर तब जब युवा खिलाड़ी विदेशी परिस्थितियों में संघर्ष करते हैं.
क्या रोहित शर्मा उछाल भरी पिच पर खेल पेते हैं?
कैफ ने रोहित की बल्लेबाजी तकनीक की तारीफ करते हुए कहा कि वह उन चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों में से हैं जो उठती गेंदों को पुल और कट शॉट्स से जवाब देने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि साउथ अफ्रीकी पिचों पर उछाल ज्यादा होती है, लेकिन रोहित शर्मा उन गेंदों को बखूबी संभाल सकते हैं. उनकी बल्लेबाजी ऐसी परिस्थितियों के लिए बिल्कुल सही है. चाहे गेंद तेज हो या उछाल भरी, रोहित उसे आत्मविश्वास के साथ खेलते हैं. कैफ के अनुसार, टीम इंडिया के मौजूदा खिलाड़ियों में रोहित ही एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो तेज गेंदबाजों की गेंद पर पूरा नियंत्रण रख सकते हैं.
क्या रोहित की कप्तानी में था दम?
गौरतलब है कि 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. फाइनल में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से हुआ था, जहां भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की. इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत भी रोहित की कप्तानी में ही मिली थी.
हालांकि अब रोहित टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन उनका अनुभव और बल्लेबाजी अब भी भारतीय टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. अगर उनकी फिटनेस बनी रहती है, तो कैफ की यह भविष्यवाणी सच हो सकती है और वर्ल्ड कप 2027 में रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनर के तौर पर मैदान पर दिखाई दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
महंगी गाड़ियों से लेकर शानदार घड़ियों तक, लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं हार्दिक पांड्या, ऐसे करते है करोड़ों की कमाई
इस समय टेस्ट क्रिकेट का… यशस्वी जायसवाल को लेकर ये क्या बोल गए इरफान पठान
 
						 
			