Asia Cup: एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 के फाइनल में जीत के बावजूद भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं दी, क्योंकि टीम ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. ऐसी जानकारी है कि ट्रॉफी को एसीसी के दुबई मुख्यालय में बंद कर दिया गया है और निर्देश दिए गए हैं कि इसे अध्यक्ष की मंजूरी के बिना न तो स्थानांतरित किया जाए और न ही सौंपा जाए. भारतीय टीम के इनकार कर देने के बाद नकवी ने बाकी पुरस्कारों का वितरण किया और ट्रॉफी अपने साथ लेकर भाग गए. इसके बाद से यह ट्रॉफी एसीसी कार्यालय में ही है. भारत ने 28 सितंबर को दुबई में एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को हराया था.
ट्रॉफी को लेकर नकवी का नाटक बरकरार
मोहसीन नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के भी अध्यक्ष हैं और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. नकवी के एक करीबी सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘आज की स्थिति में ट्रॉफी दुबई में एसीसी कार्यालय में है और नकवी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि उनकी मंजूरी और व्यक्तिगत उपस्थिति के बिना इसे किसी को नहीं सौंपा जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा, ‘नकवी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि केवल वही व्यक्तिगत रूप से ट्रॉफी (जब भी ऐसा होगा) भारतीय टीम या बीसीसीआई को सौंपेंगे.’
एशिया कप में खूब दिखी भारत-पाक की दुश्मनी
पूरा एशिया कप भारत-पाक दुश्मनी के साये में डूबा रहा. पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारत ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया और दोनों पक्षों के खिलाड़ियों ने राजनीतिक इशारों से एक-दूसरे का मजाक उड़ाया. नकवी ने भी अपने सोशल मीडिया पेजों पर राजनीतिक बयान दिए. बीसीसीआई ने ट्रॉफी लेकर भाग जाने के नकवी की हरकतों पर कड़ी आपत्ति जताई और अगले महीने आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाने का संकल्प लिया. यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि नकवी की निंदा करने और उन्हें आईसीसी के निदेशक पद से हटाने के लिए कड़ा कदम उठाया जा सकता है.
नकवी के खिलाफ बीसीसीआई का कड़ा रुख
सूत्र ने कहा, ‘यह देखना बाकी है कि पीसीबी या नकवी के लिए इसके दीर्घकालिक परिणाम क्या होंगे, क्योंकि बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें (नकवी को) ट्रॉफी स्वयं भारतीय टीम को सौंपने पर जोर देने और बीसीसीआई को भेजने से इनकार करने का कोई अधिकार नहीं था, जो इस आयोजन का आधिकारिक मेजबान था.’ पाकिस्तान टीम के भारत की यात्रा करने से इनकार के कारण ही यह टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया, हालांकि इसका आधिकारिक मेजबान भारत ही था. इस टूर्नामेंट में बीसीसीआई के कोई अधिकारी भी शामिल नहीं हुए थे.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: फाइनली भारत ने जीता टॉस, लगभग 4 महीने के बाद शुभमन गिल का इंतजार खत्म
Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका से हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में भारत की कुछ ऐसी हालत
Watch: धोनी का क्रिकेट में नया अंदाज, जींस टी-शर्ट पहनकर खेलने उतरे मैदान पर, फैंस नजारा देखकर हैरान
 
						 
			