मोहसीन नकवी को वर्ल्ड क्रिकेट से बैन करने की तैयारी में BCCI, एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागा है पाकिस्तानी
 
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का ड्रामा जल्द ही खत्म होने वाला है. फाइनल में पाकिस्तान पर भारत की जीत के बाद, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी भारत को नहीं देने पर अड़े हुए हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रॉफी एसीसी मुख्यालय में रख दी गई है, लेकिन पीसीबी प्रमुख ने सख्त निर्देश दिए हैं कि उनकी अनुमति के बिना इसे न तो हटाया जाए और न ही किसी को सौंपा जाए. बीसीसीआई पहले ही कह चुका है कि वह नकवी की इन हरकतों की शिकायत आईसीसी से करेगा और इस शख्स को विश्व क्रिकेट से बैन की ने की मांग रखेगा. बीसीसीआई नकवी को आईसीसी के निदेशक मंडल से भी हटाने की मांग करेगा. BCCI is preparing to ban Mohsin Naqvi from world cricket
ट्रॉफी नहीं मिलने से बीसीसीआई नाराज
ट्रॉफी विवाद पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने स्पष्ट रूप से कहा था कि एशिया कप खिताब नकवी की निजी संपत्ति नहीं है और उन्हें इसे जल्द से जल्द भारत को वापस कर देना चाहिए. पीटीआई ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘यह देखना बाकी है कि पीसीबी या नकवी के लिए दीर्घकालिक परिणाम क्या होंगे, क्योंकि बीसीसीआई ने स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें (नकवी को) ट्रॉफी स्वयं भारतीय टीम को सौंपने पर जोर देने और बीसीसीआई को भेजने से इनकार करने का कोई अधिकार नहीं था, जो इस आयोजन का आधिकारिक मेजबान था.’
फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को रौंदा
8 टीमों का यह टूर्नामेंट 28 सितंबर को भारत की ट्रॉफी जीत के साथ समाप्त हुआ. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को रौंद दिया और वहां के गृह मंत्री नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. मैच के बाद की प्रेजेंटेशन सेरेमनी में लगभग एक घंटे की देरी से हुई और अंत में न तो भारत और न ही नकवी अपने रुख से टस से मस हुए, जिसके बाद ट्रॉफी एसीसी ऑफिस में रख दी गई. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान तीन बार आमने-सामने हुए. पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद यह पहली बार था जब दोनों टीमें मैदान पर आमने-सामने हुईं.
तीनों मुकाबलों में भारत की हुई जीत
तीन के तीनों बाद भारत ने पाकिस्तान को पटखनी दी. पूरा टूर्नामेंट दोनों टीमों के बीच दुश्मनी से भरा रहा. पहला विवाद 14 सितंबर को तब हुआ जब सूर्यकुमार की टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया. इसके बाद सुपर 4 के मुकाबले के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने राजनीतिक बयानबाजी शुरू कर दी. हारिस राउफ़ की अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के साथ तीखी बहस भी हुई. नकवी एसीसी अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाने में भी नाकाम रहे, क्योंकि उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लगातार भारत के खिलाफ राजनीतिक बयानबाजी की. एशिया कप समाप्त होने के बाद, एसीसी की एक बैठक हुई जिसमें नकवी और बीसीसीआई के प्रतिनिधियों, जिनमें राजीव शुक्ला और आशीष शेलार शामिल थे, के बीच तीखी बहस हुई.
ये भी पढ़ें…
पाकिस्तान की नीच हरकत, मोहसीन नकवी ने टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी देने से किया इनकार
IND vs WI: यशस्वी जायसवाल का धमाल, नाबाद 150 रन जड़ बनाया कीर्तिमान
 
						 
			