Rohit Sharma New Tesla Y Car: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने टेस्ला की नई इलेक्ट्रिक कार Tesla Model Y कार खरीदी है. रोहित शर्मा को अक्सर मुंबई की सड़कों पर लैम्बोर्गिनी उरुस SE चलाते देखा गया है. अब पूर्व भारतीय कप्तान ने एक टेस्ला मॉडल Y कार खरीदी है. हाल ही में रोहित का नई टेस्ला चलाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. टेस्ला कंपनी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘यही कारण है कि टेस्ला को विज्ञापन देने की जरूरत नहीं है.’ इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है और फैंस उसे खूब पसंद भी कर रहे हैं.
एलन मस्क ने भी शेयर किया रोहित का वीडियो
टेस्ला के सीईओ ने भी इस वीडियो को फिर से पोस्ट करते हुए वही कैप्शन दिया, जो टेस्ला ने दिया था. पोस्ट में लिखा गया, ‘रोहित शर्मा (भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कप्तान), जिनके इंस्टाग्राम पर 4.5 करोड़ फॉलोअर्स हैं, ने अभी-अभी एक नई टेस्ला मॉडल Y खरीदी है.’ टेस्ला ने मॉडल Y और मॉडल 3 के नये किफायती वेरिएंट, मॉडल Y स्टैंडर्ड और मॉडल 3 स्टैंडर्ड, लॉन्च किए हैं. नये वेरिएंट के साथ, ब्रांड का लक्ष्य हाल ही में मंदी से जूझ रही बिक्री को फिर से पटरी पर लाना और बढ़ते प्रतिस्पर्धी बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करना है.
टेस्ला ने अपनी कार में किए हैं कई बदलाव
इनके साथ, टेस्ला ने अब लॉन्ग रेंज वेरिएंट को प्रीमियम लेबल में रखा है. फिलहाल, मॉडल Y और मॉडल 3 के ये नये वेरिएंट केवल अमेरिकी बाजार में उपलब्ध हैं. बदलावों की बात करें तो, टेस्ला मॉडल Y स्टैंडर्ड में अन्य वेरिएंट्स के आगे की तरफ दिखने वाले लाइट बार नहीं हैं. इसके अलावा, नए किफायती वेरिएंट में 18-इंच के पहिये हैं. मॉडल Y के दूसरे वेरिएंट्स में दिखने वाला पैनोरमिक सनरूफ मॉडल Y के स्टैंडर्ड वेरिएंट से हटा दिया गया है, साथ ही ब्रांड ने नए मॉडल को केवल तीन रंगों- सफेद, काला और ग्रे में सीमित कर दिया है.
रोहित की जल्द होगी मैदान पर वापसी
रोहित शर्मा की बात करें तो वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी जीतने के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं. वह इसके बाद आईपीएल में खेलते नजर आए थे और उसी दौरान विराट कोहली के साथ रोहित ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. ये दोनों दिग्गज अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही खेलते दिखेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए रोहित और कोहली का चयन टीम में किया गया है. हालांकि, रोहित को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे का भी कप्तान बना दिया गया है. फैंस रोहित को मैदान पर देखने के लिए बेकरार हैं.
ये भी पढ़ें-
IND vs WI: फाइनली भारत ने जीता टॉस, लगभग 4 महीने के बाद शुभमन गिल का इंतजार खत्म
Women World Cup 2025: साउथ अफ्रीका से हार के बाद प्वाइंट्स टेबल में भारत की कुछ ऐसी हालत
Watch: धोनी का क्रिकेट में नया अंदाज, जींस टी-शर्ट पहनकर खेलने उतरे मैदान पर, फैंस नजारा देखकर हैरान